वडोदरा, 10फरवरी। ‘लव जेहाद मिशन फॉर यूनिवर्सल एंड ग्लोबल इस्लाम’, ‘लव इज नॉट अ क्राइम एंड जेहाद इज अल्लाज वर्क।’ गुजरात में लव जेहाद का यह मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। यह मैसेज स्टूडेंट ऑफ मुस्लिम यूथ फोरम की ओर प्रसारित किया जा रहा है। हालांकि वडोदरा पुलिस ने इसे पुराना मैसेज बताते हुए इसे शेयर नहीं करने की अपील की है।
मंगलवार को वायरल हुए इस व्हाट्सएप मैसेज में गैर-मुस्लिम लड़कियों से प्यार करने के लिए बाकायदा अलग-अलग रेट भी रखे गए हैं। यह मैसेज शहर के एसएसजी अस्पताल के मेडिको लीगल अधिकारी भावेश नायक के व्हाट्सऐप ग्रुप में आया और उसके बाद मीडिया में छा गया। साइबर क्राइम ब्रांच इसकी जांच में जुट गई है।
लव जेहाद के नाम से वायरल यह संदेश अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में है। इसके अलावा गुजरात के अलग-अलग शहरों के चार पते भी लिखे गए हैं। इनाम की रकम के लिए फोन नंबर और पते भी दिए गए है। इसमें अलग-अलग धर्म और जातियों की लड़कियों के लिए अलग-अलग कीमत रखी गई है।
वायरल हुए इस मैसेज में गैर-मुस्लिम लड़कियों के लिए इनाम की राशि के तौर पर हिंदू (ब्राह्मण) लड़की के लिए 5 लाख रुपए, हिंदू (क्षत्रिय) के लिए 4.5 लाख रुपए, हिंदू (ओबीसी, एससी, एसटी) के लिए 2 लाख ,गुजराती- (ब्राह्मण) के लिए 6 लाख, गुजराती (कच्छी) के लिए 3 लाख रुपए, सिख धर्म की लड़की के लिए 7 लाख , ईसाई (रोमन कैथोलिक) के लिए 4 लाख रुपए और बौद्ध धर्म की लड़की के लिए 1.5 लाख रुपए की ईनामी राशि देने का ऐलान किया गया है।