आधार कार्डनयी दिल्ली। आज पहली जुलाई है। देश में परिवर्तन का ऐतिहासिक दिन। आज शनिवार एक जुलाई से देश में जीएसटी लागू हो चुका है वहीं आधार कार्ड को लेकर भी कई नियम-कायदे बदले गये हैं। अनेक सुविधाओं और कार्यों के लिए आधार नम्बर को आवश्यक बनाया गया है। छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति यानि स्कॉलरशिप हो या किसी को पासपोर्ट बनवाना हो, ये सारे काम बिना आधार के अब नहीं हो सकेंगे।

जानिये, कौन-कौन से कामों और सेवाओं के लिए आधार कार्ड का होना आज पहली जुलाई से आवश्यक हो गया है।

स्कॉरलशिप ( Scholarship)
अब सरकारी स्कूल-कॉलेज में छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप की सुविधा उठाने के लिए आधार से लिंक कराना जरूरी हो गया है। बताया जा रहा है कि इस कदम से उन छात्रों को फायदा मिलेगा जो स्कॉलरशिप के लिए योग्य हैं। इस संबंध में स्कूल कॉलेजों को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

पैन कार्ड (PAN Card)
एक जुलाई से करदाताओं के मौजूदा आधार नंबरों को पैन से जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। आयकर नियमों को संशोधित और अधिसूचित करते हुए सरकार ने पैन के लिए आवेदन करते समय 12 अंक के बायोमेट्रिक या नामांकन आईडी को देना अनिवार्य कर दिया है।

पासपोर्ट  (Passport)
आज से लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार देना जरूरी होगा। बिना आधार के पासपोर्ट नहीं बन पाएगा।

आयकर रिटर्न (ITR)
आयकर रिटर्न के लिए भी एक जुलाई से आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है। अब लोग आधार के बिना आयकर रिटर्न नहीं भर पाएंगे।

पीएफ अकाउंट (PF Account)
एक जुलाई से पीएफ खाते को आधार कार्ड से जोड़ना आवश्यक हो गया है।

error: Content is protected !!