दिल्ली के विधायकों के वेतन में 400 फीसदी की वृद्धि का प्रस्ताव

नई दिल्ली। सरकार ने अगर विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया तो दिल्ली के विधायकों का वेतन वर्तमान में 88 हजार रुपये से बढ़कर दो लाख दस हजार रुपये प्रति माह हो जाएगा।

लोकसभा के पूर्व महासचिव पीडीटी आचार्य की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल को सौंप दी है जिसमें विधायकों के मूल वेतन में 400 फीसदी का इजाफा करने का प्रस्ताव है यानी मूल वेतन को 12 हजार रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया जाएगा।

उनके कुल वेतन में 138 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। आप विधायकों के एक समूह ने जुलाई वेतन में भारी बढ़ोतरी की मांग की थी। उनका तर्क था कि उनकी आय घर और कार्यालय चलाने के लिए पर्याप्त नहीं है।

आचार्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘समिति ने विधायकों के वर्तमान मूल वेतन को 12 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये प्रति माह करने की अनुशंसा की है। साथ ही विधायकों का कुल वेतन और भत्ता 88 हजार रुपये प्रति माह से बढ़ाकर दो लाख 10 हजार रुपये प्रति माह करने की सिफारिश की गई है।’ उन्होंने कहा कि संवैधानिक प्रावधानों और उनके काम को देखते हुए अनुशंसा की गई है।

मूल वेतन के अलावा समिति ने विधानसभा क्षेत्र भत्ता को 18 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपये करने की बात की है।

‘सचिवालय शोध और कार्यालय सहयोग’ के तहत भत्ते को वर्तमान में 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 70 हजार रुपये प्रति माह करने की भी बात कही गई है। सरकारी एजेंसियों की तरफ मुहैया कराए जाने वाले कार्यालय एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए 25 हजार रूपये के भत्ते की भी अनुशंसा की गई है।

समिति ने संचार भत्ता दस हजार रुपये प्रति माह और हर विधायक के लिए परिवहन भत्ता 30 हजार रुपये प्रति माह करने का भी सुझाव दिया है। विधानसभा की हर बैठक के लिए भत्ते को एक हजार रुपये से बढ़ाकर दो हजार रुपये करने की अनुशंसा है।

एजेन्सी

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago