नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए चुनाव प्रचार में विवादित बयान देना केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद प्रवेश वर्मा को भारी पड़ गया है। आयोग ने बुधवार को सख्त कार्रवाई करते हुए भाजपा को अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा को तुरंत स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का निर्देश दिया है। 

 गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के बयानों की काफी आलोचना हो रही थी। चुनाव आयोग ने शिकायतों के बाद यह सख्त कार्रवाई की। आपत्तिजनक भाषा में शाहीन बाग को लेकर ट्वीट करने पर मॉडल टाउन से भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर भी आयोग दो दिनों का बैन लगा चुका है।


हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद और वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए हुए “देश के गद्दारों को, गोली मारो …” बयान दिया था। इस बयान की काफी आलोचना भी की गई। दूसरी तरफ वेस्ट दिल्ली से सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग प्रदर्शन की तुलना कश्मीर से करते हुए कहा था, “वे (प्रदर्शनकारी) आपके घरों में घुस जाएंगे और आपकी बहन-बेटियों से दुष्कर्म करेंगे।”


बयान का विरोध होने के बाद सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा था कि वह अपने बयान पर कायम हैं और माफी नहीं मांगेंगे। इतना ही नहीं, आज एक और कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नक्सली और आतंकी तक कह दिया। वर्मा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के साथ खड़े हैं। जैसे नक्सली काम करता है वैसे दिल्ली के सीएम भी काम कर रहे हैं।”

error: Content is protected !!