Bharat

केदारनाथ में 17 घंटे की ध्यान-साधना पूजा-अर्चना के बाद PM पहुंचे बद्रीनाथ,देखिए तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार रात को एक गुफा में ध्यान लगाने के बाद रविवार सुबह फिर से उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम स्थित गुफा में करीब 17 घंटे ध्यान-साधना करने के बाद रविवार की सुबह एक बार फिर केदारनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दोपहर दो बजे ध्यान-साधना के लिए गुफा में गए थे।गुफा में जाने के बाद प्रधानमंत्री मोदी साधना में लीन हो गए थे।सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, “मोदी किसी गुफा के अंदर रात बिताने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं ।”

चुनाव आयोग को कहा शुक्रिया
उन्होंने कठिन चुनाव कार्यक्रम के बावजूद केदारनाथ आने के लिए मीडिया को धन्यवाद दिया और कहा कि केदारनाथ में पुनर्विकास के बारे में मीडिया का संदेश सकारात्मक होगा। उन्होंने लोगों से सिंगापुर और दुबई जैसी जगहों के अलावा केदारनाथ और भारत के अन्य क्षेत्रों की यात्रा करने की भी अपील की ।

अधिकारियों से भी की बातचीत
मोदी ने केदारनाथ में 2013 में आई भीषण बाढ़ के बाद इसके पुनर्विकास कार्य की सराहना की और कहा कि एक समर्पित टीम इस प्रक्रिया में लगी हुई है। उन्होंने कहा, “मैं वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समय-समय पर काम की निगरानी करता हूं । “

गुफा में प्रवेश करने से पहले कही ये बात
स मौके पर मोदी ने कहा- ‘मैं जब भगवान के चरणों में आता हूं तो कभी कुछ मांगता नहीं हूं। मांगने की प्रवृत्ति से मैं सहमत भी नहीं हूं क्योंकि उसने (भगवान) आपको मांगने नहीं, देने योग्य बनाया है । ‘

केदारनाथ के बाद पहुंचे बद्रीनाथ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद रविवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्‍होंने मंदिर में करीब 45 मिनट पूजा-अर्चना की. इसके बाद मंदिर से बाहर निकलकर उन्‍होंने लोगों से मुलाकात की।

गुफा से मंदिर तक पैदल पहुंचे
मोदी सुबह गुफा से बाहर आने के बाद छड़ी के सहारे ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्ते पर पैदल चलते हुए मंदिर पहुंचे। इस दौरान रास्ते में उन्होंने बर्फ से ढंकी पहाड़ियों का नजारा लिया।

अंदर दुनियादारी से पूरी तरह से विरक्त
प्रधानमंत्री ने कहा कि वह विशेष रूप से बनाई गई गुफा के अंदर दुनियादारी से पूरी तरह से विरक्त हो गए थे । गुफा में बिजली, शौचालय, टेलीफोन आदि की सुविधा थी और सीसीटीवी कैमरा लगा था । उन्होंने कहा, “कोई कम्युनिकेशन नहीं था. बस एक छोटी सी खिड़की थी जिसके जरएि मैं मंदिर को देख सकता था।”

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago