रेप केस में राम रहीम दोषी, हिंसक हुए अनुयायी, आगजनी, पथराव और भारी तोड़फोड़, 13 की मौत

नयी दिल्ली। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 15 वर्ष पुराने दुष्कर्म के एक मामले में आज दोषी करार दिये जाने के बाद उनके अनुयायियों की भीड़ उग्र हो गयी। उनके अनुयायियों की भीड़ ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। एक रेलवे स्टेशन और पेट्रोल पम्प को भी आग के हवाल कर दिया गया। सुरक्षा बलों पर जमकर पथराव करते हुए डण्डों से हमला कर दिया। मीडिया की ओवी वैन्स को भी पलटकर तोड़फोड़ दिया। हालात पूरी तरह बेकाबू हो गये हैं। पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों द्वारा भीड़ को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गये लेकिन हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंचकुला में हिंसा के दौरान 13 लोगों की मौत हो गई है।

बता दें कि सीबीआई के न्यायाधीश जगदीप सिंह ने 50 वर्षीय डेरा प्रमुख को बलात्कार का दोषी ठहराते हुए कहा कि उनकी सजा का एंलान 28 अगस्त को किया जाएगा। उनको सात वर्ष के कारावास से लेकर अजीवन कारावास तक की सजा सुनाई जा सकती है। हरियाणा और पंजाब में कई जगहों से हिंसा की खबर आ रही है।

पंचकुला में हिंसा

कोर्ट परिसर के कुछ ही दूर सजा का ऐलान होने के बाद राम रहीम के समर्थक उग्र हो गये। उन्होंने वहां आगजनी भी की. पुलिस ने उन्हें काबू पाने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़े। यहां गुस्साए लोगों ने तीन ओवी वैन में आग लगा दी. हिंसा में 10 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

हरियाणा-पंजाब में हिंसा

पंजाब के मलोठ रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी गई है। इसके अलावा पेट्रोल पंप जलाने का भी खबर आ रही है. भठिंडा से भी हिंसा की खबरे आ रही हैं। पचंकुला में मीडिया के ऊपर भी हमला हुआ खबरों के मुताबिक एक न्यूज चैनल की ओवी वैन को आग लगा दी गई।

2002 में राम रहीम के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था

डेरा प्रमुख के खिलाफ सीबीआई ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देश पर 2002 में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया था। राम रहीम सिंह द्वारा कथित तौर पर दो साध्वियों के यौन उत्पीड़न को लेकर अनाम चिट्ठियों के सामने आने के बाद अदालत ने यह निर्देश दिया था। डेरा प्रमुख ने इन आरोपों का खंडन किया है।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago