नयी दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देशभर में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन हुए। इसे लेकर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में इंटरनेट बंद करने को लेकर आदेश जारी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बरेली और मेरठ में इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी हुआ है।
गाजियाबाद में गुरुवार रात दस बजे से लेकर शुक्रवार रात दस बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक रहेगी। वहीं, बरेली के जिला प्रशासन ने आदेश में कहा है कि गुरुवार रात 11 बजे से छत्तीस घंटे के लिए बरेली में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं, सहारनपुर, संभल, अलीगढ़ में पहले से ही इंटरनेट सेवा पर रोक लगी हुई है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों समेत देशभर में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन हुआ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी अफरातफरी का माहौल रहा। विशेषकर पुराने लखनऊ में तनाव पैदा हो गया। नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया और कई वाहनों को आग के हवाले कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुराने लखनऊ के मदेयगंज इलाके में भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को आंसूगैस के गोले दागने पडे़। प्रदर्शनकारियों ने मदेयगंज पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और सतखंडा चौकी को आग लगा दी। कुछ निजी समाचार चैनलों और चार पहिया वाहनों एवं मीडिया कर्मियों के अन्य वाहनों को निशाना बनाया गया। कई वाहनों को आग के हवाले किया गया, जिनमें रोडवेज की एक बस शामिल है।