नई दिल्ली। “भारत बंद” के बीच केद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नए कृषि कानूनों की जानकारी देते हुए एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, “नए कृषि सुधार कानूनों से आएगी किसानों के जीवन में समृद्धि! विघटनकारी और अराजकतावादी ताकतों द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार से बचें। एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडियां भी जारी रहेगी और किसान अपनी फसल अपनी मर्जी से कहीं भी बेच सकेंगे।” हालांकि लेकिन किसानों का कहना है कि सरकार ने नए कानूनों में इसका कहीं जिक्र नहीं किया है।
कृषि मंत्री ने तीन कानूनों में से एक कानून- कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 के तहत बताया है कि किसानों के फसल की खरीद एमएसपी पर पहले की तरह जारी रहेगी। मंडिया खत्म नहीं होंगी। उन्होंने बताया है कि नए कानूनों के तहत किसानों को मंडी के साथ ही दूसरी जगहों पर अपनी उपज बेचने का विकल्प होगा। मंडियों में ई-नाम ट्रेडिंग की व्यवस्था भी जारी रहेगी।
गौरतलब है कि किसानों को डर है कि सरकार ने कानूनों में एमएसपी का कहीं जिक्र नहीं किया है, जिसका मतलब है कि उनसे एमएसपी की सुविधा छीन ली जाएगी। वहीं, मंडियां भी खत्म हो जाएगी। उनकी मांग है कि सरकार उनको यह भरोसा लिखित में दे दे। उनकी और भी कई मांगें हैं, जिसमें सबसे बड़ी मांग इन कानूनों को वापस लेने की ही है। इसके लिए उनकी सरकार से पांच चरणों में बातचीत हो चुकी है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। सरकार ने बुधवार को फिर किसानों के साथ एक दूसरी बैठक बुलाई है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…