Bharat

प्राइवेट पार्ट में सोना छुपाकर ला रही थी एयर होस्टेस, एयरपोर्ट पर हुई गिरफ्तार

Gold Smuggling के आरोप में गुरुवार को कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर होस्टेज को सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। वह इंडिया एक्सप्रेस में एयर होस्टेस थी। एयर होस्टेस की पहचान कोलकाता की रहने वाली सुरभि खातून के रूप में हुई है। सुरभि 28 मई को कन्नूर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मस्कट से पहुंची थी।कोलकाता की मूल निवासी सुरभि खातून ने प्राइवेट पार्ट में सोना छिपाकर रखा था।

खुफिया जानकारी मिलने के बाद डीआरआई अधिकारियों ने मस्कट से आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 714 के केबिन क्रू को गिरफ्तार किया। तालाशी में सुरभि खातून नाम की एयर होस्टेस के पास लगभग 1 किली सोना बरमाद किया गया।

पूछताछ के बाद, 26 वर्षीय सुरभि को न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया और उसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। कल से ही सुरभि खातून सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। उसे लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं।

14 दिन के रिमांड पर भेजा गया

सूत्रों का कहना है भारत में यह पहला मामला है जब किसी एयरलाइन की एयर होस्टेस को प्राइवेट पार्ट में छिपाकर सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी एयर होस्टेस से पूछताछ और आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। मजिस्ट्रेट ने आरोपी को कन्नूर महिला कारागार में 14 दिनों के लिए भेज दिया है।

सूत्र ने यह भी बताया है कि एक विस्तृत जांच शुरू हो गई है और अब तक की जांचों से पता चलता है कि उसने इससे पहले भी कई बार सोने की तस्करी की थी। सूत्र ने कहा कि तस्करी गिरोह में केरल के लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।इस मामले को लेकर एयरलाइन कंपनी की  तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


‘एक्स’ पर ट्रेंड कर रही है सुरभि खातून
एक्स पर सुरभि खातून के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो उसकी तलाशी के दौरान की बताई जा रही है। हालांकि इंडिया डेली लाइव इन वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। रिपोर्ट के मुताबिक, खातून ने पहले भी कई बार सोने की तस्करी की है।

सुरभि पहली भी सोने की तस्करी में रही है शामिल
सूत्रों के अनुसार, जांच से पता चला है कि सुरभि पहली भी सोने की तस्करी के कई मामलों में शामिल रही है। डीआरआई केबिन क्रू से अभी और पूछताछ करेगी। डीआरआई के एक सूत्र के अनुसार, सुरभि ने कुछ ऐसे लोगों के नाम बताए हैं, जिन्होंने उसे तस्करी की गतिविधियों के लिए काम पर रखा था। उसे हर कंसाइनमेंट के लिए पैसे दिए जाते थे।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

5 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

19 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

19 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

21 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

21 hours ago