नयी दिल्ली। केरल के कोझिकोड रनवे पर शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा हो गया। केरल के कोझीकोड के कारीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैण्ड करते वक्त फिसल गया। फिसलने के बाद विमान एयरपोर्ट से सटी घाटी में चला गया और विमान दो हिस्सों में बट गया। साथ ही उसमें आग लगने की भी खबर आ रही है। हादसे के बाद 10 से अधिक एंबुलेन्स और फायर ब्रिगेड की गाड़िया घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।
डीजीसीए ने अपने बयान में कहा, “कारीपुर एयरपोर्ट के रनवे नंबर 10 पर लैंड करते वक्त दुबई से कोझिकोड आ रहा विमान फिसलकर घाटी में जा गिरा और उसके दो टुकड़े हो गए। विमान पर क्रू मेंबर सहित कुल 191 यात्री सवार थे। लैंडिंग के वक्त दृश्यता 2000 मीटर थी।”