नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने 5G की दौड़ में बाजी मार ली है। उसने हैदराबाद में कमर्शियल नेटवर्क पर लाइव 5G सर्विस का परीक्षण सफलतापूर्वक किया है। कंपनी ने इसका लाइव डेमो वीडियो भी जारी किया है। जियो भी जल्द ही 5G सेवा शुरू करने वाला है।

एयरटेल ने ये परीक्षण अपने लिबरलाइज्‍ड स्पेक्ट्रम को 1800 मेगाहर्ट्ज बैंड में नॉन स्टैंड अलोन (NSA) नेटवर्क तकनीक के माध्यम से किया। उसके मुताबिक 4G की तुलना में 5G पर 10 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी। ऐसा करने वाली एयरटेल देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) गोपाल विट्ठल ने कहा, “मुझे अपने इंजीनियरों पर गर्व है। उन्होंने हैदराबाद में इस तकनीक का सफल प्रदर्शन किया है। हैदराबाद में यह टेस्ट गेम चेंजिंग साबित हुआ है। एयरटेल इस क्षमता को प्रदर्शित करने वाला पहला ऑपरेटर बन गया है। भारत में 5G इनोवेशन के लिए ग्लोबल सेंटर बनने की क्षमता है।”

सेकंड्स में डाउनलोड हो गई मूवी

हैदराबाद में टेस्टिंग के दौरान 5G यूजर्स के स्मार्टफोन पर कुछ सेकंड में पूरी फिल्म डाउनलोड हो गई। एयरटेल को अब इस सेवा को शुरू करने के लिए सरकार की मंजूरी का इंतजार है। कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों तक 5G टेक्नोलॉजी तब उपलब्ध होगी जब पर्याप्त स्पेक्ट्रम के साथ-साथ सरकार से अनुमति मिल जाएगी।

एयरटेल ने 5G सर्विस लाने के लिए एरिक्सन के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी का दावा है कि यह उसके पास मौजूद स्पेक्ट्रम पर मिड-बैंड में 5G नेटवर्क चलाने की काबिलियत देती है। एयरटेल 1800MHz, 2100MHz, 2300MHz फ्रीक्वेंसी के साथ 800MHz और 900MHz पर मौजूद सब-गीगाहर्ट्ज बैंड पर 5G नेटवर्क की सुविधा दे सकती है।

जियो ने किया था 1Gbps स्पीड को पार करने का दावा

मुकेश अंबानी ने दिसंबर 2020 में साफ किया था कि देश में 2021 की दूसरी छमाही में 5जी सर्विस उपलब्ध हो जाएंगी। यह देश में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा था कि JIO (जियो) देश में 5जी नेटवर्क लाने में सबसे आगे होगा। 2021 में भारत में 5G आने के बाद देश के नेटवर्क, हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी में इजाफा होगा।

हाल ही में जियो ने कहा कि टेस्टिंग में इसकी टेक्नोलॉजी ने 1Gbps स्पीड को पार किया था। Jio अपनी खुद की MIMO (मल्टीपल इनपुट मल्टीपल आउट पुट) टेक्नोलॉजी और 5जी का छोटे स्तर पर विकास कर रही है। इसी के साथ रिलायंस की डिजिटल आर्म IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) स्मार्ट होम सॉल्यूशंस और रिटेल, हेल्थ और एजुकेशन में सर्विस को लेकर काम कर रही है। जुलाई में अंबानी ने कहा था कि Jio ने अपनी 5G टेक्नोलॉजी तैयार की है जो कि तेजी से मोबाइल कनेक्टिविटी का सपोर्ट करती है। जब एक बार Jio का 5G सॉल्यूशन देश भर में साबित हो जाता है तो उसके बाद Jio दुनिया भर में 5G प्रदान करेगा।

By vandna

error: Content is protected !!