कांवड़
concept pic

नयी दिल्ली। सावन माह के दौरान होने वाली कांवड़ यात्रा पर आतंकी कांवड़िये के भेष में हमला कर सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने कांवड़ यात्रा को लेकर ये अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार आतंकी ट्रक या गाड़ी से भी हमला कर सकते हैं। इन्ही सूचनाओं के बाद खुफिया एजेेन्सियों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया है।

कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत चार राज्यों की पुलिस ने बैठक की है। बैठक में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की गयी। इसके बाद प्रशासन सतर्क हो गया है। सुरक्षा के लिहाज से एटीएस ने हरिद्वार में डेरा डाल लिया है, जबकि क्विक रिस्पांस टीम (QRT) को भी हरकी पैड़ी के पास ही मेला नियंत्रण कक्ष परिसर में तैनात किया है।

ड्रोन से रखी जाएगी नजर

खुफिया विभाग को हर गतिविधियों पर नजर रखने व अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है. कांवड़ियों के भेष में पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात रहेंगे, वहीं सादी वर्दी में हरकी पैड़ी से लेकर कांवड़ पटरी तक भ्रमण करते रहेंगे। डीआइजी पुष्पक ज्योति के अनुसार हर स्थिति से निपटने को लेकर तैयारियां पूर्ण हैं। खुफिया विभाग हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है। कांवड़ मेले को लेकर सुरक्षा कड़ी रहेगी। ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।

बता दें कि कांवड़ यात्रा में बड़ी संख्या में देशभर से शिवभक्त उत्तराखंड में आते हैं। हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी से गंगाजल लेकर और ऋषिकेश में स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में शिव को जल चढ़ाते हैं। इस दौरान उत्तराखंड में कांवड़ लेकर जल भरने हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

error: Content is protected !!