Bharat

बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्‍या मामले में सभी आरोपियों की पहचान, जल्‍द होंगी और गिरफ्तारियां : पुलिस

शिवमोगा : (violence in Karnataka’s Shivamogga) कर्नाटक के शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद भड़की हिंसा के लिए राज्‍य सरकार ने स्‍थानीय प्रशासन की ओर से अंतिम संस्‍कार की इजाजत देने को जिम्‍मेदार ठहराया है। इसी दौरान हिंसा भड़क उठी थी। राज्‍य सरकार के एक मंत्री ने कहा है कि इस मामले की हिजाब विवाद सहित सभी एंगल से जांच की जा रही है। 26 साल के हर्ष की हत्‍या के मामले में 12 लोगों को हिरासत.में लेकर पूछताछ की गई है और इसमें से 2 को गिरफ्तार किया गया है। रविवार रात को कार से आए एक गिरोह ने हर्ष की चाकू मारकर हत्‍या कर दी थी। शिवमोगा के उपायुक्त आर सेल्वामणि ने पत्रकारों को बताया कि शहर में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और सभी स्कूलों-कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

कर्नाटक के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रताप रेड्डी ने बताया कि हमने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक को हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपियों की पहचान हो गई है और उनकी तलाश की जा रही है। हम जल्‍द ही हत्‍या में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लेंगे और तभी हत्‍या के उद्देश्‍य को लेकर कुछ कह सकेंगे। जहां तक कल (सोमवार) की हिंसा की बात है, तो ऐसी 14 घटनाएं हुई हैं। इस सिल‍सिले में तीन एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।

कर्नाटक सरकार ने सोमवार को कहा था कि अब तक की जांच में हिजाब विवाद और इस हत्‍या का कोई लिंक सामने नहीं आया है लेकिन राज्‍य के गृह मंत्री ए. ज्ञानेंद्र ने कहा, “हिजाब विवाद से जुड़े संगठन भी जांच के दायरे में है।.उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है। कल जो लोग पथराव की घटना में शामिल थे, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।”

गौरतलब है कि जब हर्ष के शव को अंतिम संस्‍कार के लिए ले जाया जा रहा था तब आगजनी और हिंसा की घटनाएं हुई थीं। कारों में आग लगा दी गई थी और पथराव हुआ था, जिसमें एक फोटो जर्नलिस्‍ट सहित तीन लोग घायल हुए थे। कई दोपहिया वाहनों को या तो काफी नुकसान हुआ या वे जला दिए गए। पुलिस को भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागने पड़े और लाठी चलानी पड़ी। ऐहतियात के तौर स्‍कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है और लोगों के जमावड़े को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस बीच, हिंसा के माहौल में अंतिम संस्‍कार को इजाजत  देने के लिए सवालों के घेरे में आई कर्नाटक सरकार ने इस फैसले से पल्‍ला झाड़ लिया है। राज्‍य के गृह मंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, “यह देखते हुए कि बहुत से लोग जा रहे थे, शव को अंतिम संस्‍कार के लिए ले जाया गया। यह स्‍थानीय प्रशासन का फैसला था।”

उन्‍होंने कहा, “हम लोगों से अपील करते हैं कि शांति भंग न करें। सरकार दोषियों को गिरफ्तार करेगी और उन्‍हें उचित सजा दिलाएगी।”  उन्‍होंने कहा, “इस तरह की हत्‍याएं रुकनी चाहिए और हर्ष की हत्‍या के साथ यह सब रुकना चाहिए। यह सरकार और पुलिस विभाग का संकल्‍प है। हम मामले को तार्किक अंत तक ले जा रहे हैं।” उन्‍होंने कहा कि हत्‍या के उद्देश्‍य के बारे में जल्‍द ही पता चल जाएगा। इस बीच पुलिस ने दोहराया है कि हर्षा को निजी दुश्‍मनी के चलते मारा गया। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago