सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद आलोक वर्मा ने दिया इस्तीफा

वर्मा ने कहा है कि वह पुलिस सेवा से 31 जुलाई 2017 को रिटायर हो चुके हैं और सिर्फ निदेशक सीबीआई पद के लिए 31 जनवरी 2019 तक तैनात थे। अब क्‍योंकि उन्हें सीबीआई के निदेशक पद से हटा दिया गया है लिहाजा उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से रिटायर माना जाए।

नई दिल्‍ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के पूर्व निदेशक व वरिष्‍ठ आईपीएस अधिकारी आलोक वर्मा ने शुक्रवार को अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया।  प्रधानमंत्री की अध्‍यक्षता वाली चयन समित (Selection Committee) ने गुरुवार को उन्हें बहुमत के आधार पर पद से हटा दिया था। इसके बाद  उन्हें फायर सर्विस, सिविल डिफेंस और होमगार्ड का महानिदेशक बनाया गया था। वर्मा ने यह पद लेने से इन्कार कर दिया। इस बीच आलोक वर्मा की ओर से जारी किए गए सभी तबादला आदेशों को सीबीआई के अंतरिम प्रमुख नागेश्वर राव ने पलट दिया है। सीबीआइ सूत्रों का कहना है कि पद पर बहाली के बाद आलोक वर्मा द्वारा किए गए सभी तबादला आदेशों को रद किया गया।

भारत सरकार के सेक्रटरी पर्सनल एड ट्रेनिंग को लिखे पत्र में आलोक वर्मा ने कहा है कि वह पुलिस सेवा से 31 जुलाई 2017 को रिटायर हो चुके हैं और सिर्फ निदेशक सीबीआई पद के लिए 31 जनवरी 2019 तक तैनात थे। अब क्‍योंकि उन्हें सीबीआई के निदेशक पद से हटा दिया गया है लिहाजा उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से रिटायर माना जाए।

आलोक कुमार वर्मा ने पत्र में कहा है कि उनका अब तक का सर्विस रिकार्ड बेदाग रहा है। चयन समिति ने उन्हें अपनी बात कहने का मौका नहीं दिया और बिना बात सुने उन्हें पद से हटा दिया गया। चयन समिति ने सिर्फ शिकायतकर्ता की बात को सुना जिसकी खुद सीबीआई जांच कर रही है और वह खुद सीवीसी की जांच कमेटी के सामने आरोपों के सुबूत लेकर हाजिर नहीं हुआ।

झूठे, निराधार और फर्जी आरोपों के आधार पर किया तबादलाः वर्मा

सीबीआई निदेशक के पद से हटाए जाने के बाद आलोक वर्मा ने दावा किया कि उनका तबादला उनके विरोध में रहने वाले एक व्यक्ति की ओर से लगाए गए झूठे, निराधार और फर्जी आरोपों के आधार पर किया गया है। इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए गुरुवार देर रात जारी एक बयान में वर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार के हाई-प्रोफाइल मामलों की जांच करने वाली महत्वपूर्ण एजेंसी होने के नाते सीबीआई की स्वतंत्रता को सुरक्षित और संरक्षित रखना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘इसे बाहरी दबावों के बगैर काम करना चाहिए। मैंने एजेंसी की ईमानदारी को बनाए रखने की कोशिश की है जबकि उसे बर्बाद करने की कोशिश की जा रही थी। वर्मा ने कहा, ‘‘मैं संस्था की ईमानदारी के लिए खड़ा रहा और यदि मुझसे फिर पूछा जाए तो मैं विधि का शासन बनाए रखने के लिए दोबारा ऐसा ही करूंगा।’’

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago