Weather Updates

नई दिल्ली : (Weather Updates) बरसाती, छतरियां और गर्म कपड़े निकाल लीजिये। हल्की बरसात वाले बादल अपने साथ कड़क ठंड को लेकर आने ही वाले हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD, आईएमडी) ने आने वाले दिनों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। मंगलवार दोपहर को मौसम विभाग ने कहा कि 15 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ की आशंका है जिससे पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उत्तरी भागों में बादल छाये रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के उत्तरी हिस्सों में 16 दिसम्बर से हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-काश्मीर के आसपास सक्रिय है। इसके प्रभाव से पश्चिमी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। इस वजह से फिलहाल न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की उम्मीद कम है। 15 दिसंबर को एक अन्य पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने के आसार हैं। इसके आगे बढ़ने से 17 दिसंबर से ठंड बढ़ने लगेगी। मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में शीतलहर के भी चलने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 17 दिसंबर की दोपहर से 20 दिसंबर की दोपहर तक तेज निचले स्तर की उत्तर-पश्चिमी या उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने की संभावना बनी हुई है।

error: Content is protected !!