नई दिल्ली। कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों गुरुवार को लश्कर के 2 आतंकियों को मार गिराया हैं .जो 2 आतंकी जो मारे गए हैं ।उनमें एक लश्कर ए तयैबा का कमांडर अबु इस्माइल भी है। बता दें अबु इस्माइल अमरनाथ यात्रा पर हमले का मास्टरमाइंड था, काफी दिनों से सुरक्षा बलों को इसकी तलाश थी। भारतीय सेना द्वारा लश्कर ए तैयबा के कमांडर अबु दुजाना को मार दिए जाने के बाद अबु इस्माइल ने ही उसकी जगह ली थी। अबु इस्माइल पाकिस्तानी आतंकी है।ये घाटी में पिछले तीन साल से सक्रिय था. वो इस वक्त दक्षिण कश्मीर में लश्कर का कमांडर था।पंपोर आतंकी हमले में इसका हाथ बताया जा रहा था।यही नहीं कश्मीर में नोटबंदी के बाद बैंक और एटीएम लूट की वारदात के पीछे अबु इस्माइल का ही हाथ था।प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तानी आतंकी अबु इस्माइल करीब तीन साल पहले सीमा पार कर कश्मीर आया था।

इससे पहले दक्षिण कश्मीर पुलिस ने इस संबंध में ओवर ग्राउंड वर्कर्स के पूरे जत्थे को गिरफ्तार किया था।पुलिस इन्हें बिना हथियार वाले आतंकी बताया था। इस हमले का मास्टर माइंड अबु इस्माइल सहित हमले में शामिल लश्कर ए तैयबा के तीन आतंकी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर थे।
बता दें कि आतंकियों ने 10 जुलाई की रात 8.20 बजे अमरनाथ यात्रियों पर हमला किया था, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 यात्री जख्मी हो गए थे।ये आतंकी मोटरसाइकिल पर सवार थे और यात्रियों की बस पर अंधाधुध फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए थे।इस गोलीबारी में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 5 लोगों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।

error: Content is protected !!