श्रीनगर। बीती रात से लगातार हो रही बारिश के चलते बालताल और पहलगाम मार्गों पर अमरनाथ यात्रा आज स्थगित कर दी गई । एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘बारिश के कारण फिसलन हो जाने से बालताल और पहलगाम दोनों मार्गों से यात्रा स्थगित कर दी गई है ।’’ अधिकारी ने बताया कि इस समय पवित्र गुफा के पास मौसम ठीक है और अमरनाथ गुफा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा सामान्य ढंग से चल रही है ।
इस बीच, हृदयाघात के चलते कल दो और तीर्थयात्रियों की मौत हो गई । इसके साथ ही यात्रा शुरू होने की तारीख दो जुलाई से लेकर अब तक मरने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या छह हो गई है । अधिकारी ने बताया कि राजस्थान के गंगानगर निवासी सुरेंद्र कुमार को बालताल में दिल का दौरा पड़ा । उसे यहां के स्किम्स अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई ।
मध्य प्रदेश निवासी सुरेश जटवा की पवित्र गुफा में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई । अब तक एक लाख 10 हजार से अधिक तीर्थयात्री 3,880 मीटर की उंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में प्राकृतिक रूप से बनने वाले हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं । इस बीच, आज तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच यहां स्थित आधार शिविर से अमरनाथ गुफा के लिए रवाना हुआ । इस जत्थे में 2,422 तीर्थयात्री हैं । रातभर हुई बारिश के कारण कई स्थानों पर जबर्दस्त भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरनाथ यात्रियों के 68 वाहनों सहित 2,000 से अधिक यात्री वाहन फंस गए हैं ।