नई दिल्ली। कृषि विधेयकों के संसद से लेकर सड़क तक विरोध के बीच केंद्र सरकार ने रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP, एमएसपी) में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को लोकसभा में इन फसलों की नई कीमत की जानकारी दी।
कृषि मंत्री ने बताया कि गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 रुपये और चना के एमएसपी 225 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। मसूर के एमएसपी में 300 रुपये जबकि सरसों के मूल्य में 225 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसी प्रकार जौ का एमएसपी 75 रुपये जबकि कुसुम का न्यूनतम समर्थन मूल्य 112 रुपये बढ़ाया गया है।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हीकृषि विधेयकों को लेकर किसानों के एक बड़े वर्ग में उमड़ रही शंकाओं का समाधान करने का प्रयास किया था। उन्होंने कहा था, “मैं देश के प्रत्येक किसान को इस बात का भरोसा देता हूं कि न्यूनतन समर्थन मूल्य (एमएसपी, MSP) की व्यवस्था जैसे पहले चली आ रही थी, वैसे ही चलती रहेगी। सरकारी खरीद भी जारी रहेगी और मंडियां भी खत्म नहीं होंगी। इस साल रबी में गेहूं, धान, दलहन और तिलहन को मिलाकर, किसानों को 1 लाख 13 हजार करोड़ रुपये एमएसपी पर दिया गया है। ये राशि भी पिछले साल के मुकाबले 30% से ज्यादा है।”
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…