अमृतसर ट्रेन हादसा : बड़ा सवाल- मैदान की क्षमता दो हजार, क्लीयरेंस 20 हजार की क्यों

अमृतसर। रेल हादसों को लेकर अब प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। जौड़ा फाटक के पास स्थित धोबी घाट की क्षमता दो हजार लोगों की है, लेकिन पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने मदान परिवार को 20 हजार लोगों की मंजूरी दे दी। पुलिस के अलावा किसी अन्य विभाग से मंजूरी नहीं ली गई। रेलवे के अलावा निगम से भी इसकी मंजूरी लेना मुनासिब नहीं समझा गया।

पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने धोबी घाट ग्राउंड पर दशहरा उत्सव के लिए मंजूरी दी थी, लेकिन आयोजकों ने इसकी मंजूरी निगम से नहीं ली। दशहरे का आयोजन मिठू मदान द्वारा किया गया था, जिसकी मां विजय मदान इस इलाके की पार्षद हैं। डीसी केएस संघा ने कहा कि जिस ग्राउंड पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, वह निगम का है। अमृतसर निगम कमिश्नर सोनाली गिरी ने बताया कि निगम से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी।

15 अक्तूबर को दशहरा कमेटी के प्रधान सौरव मदान की तरफ से डीसीपी अमृतसर को पत्र लिखा गया कि उनकी तरफ से धोबी घाट में दशहरा करवाया जा रहा है। वहां पर निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू आ रहे हैं, इसलिए सुरक्षा का इंतजाम किया जाए। डीसीपी ने इसको आगे सांझ केंद्र को भेज दिया।

इसके बाद 17 अक्तूबर को मोहकमपुरा के एसएचओ दलजीत सिंह ने मंजूरी पत्र जारी कर दिया कि दशहरे में 20 हजार लोगों के आने की संभावना है। हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक, ध्वनि प्रदूषण नहीं किया जाएगा। इसलिए सौरभ मदान को मंजूरी दी जाती है और उनके दशहरा मनाने को लेकर कोई ऐतराज नहीं है। इसके बाद पुलिस ने अपनी मंजूरी दे दी। हालांकि वहां पर जाकर किसी ने वास्तविकता जानने की कोशिश नहीं की कि आखिर मैदान में 20 हजार लोग आएंगे कैसे। मैदान की क्षमता तो दो हजार से अधिक नहीं है।

अमरउजाला से साभार
bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

24 mins ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

55 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

6 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

20 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

20 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

20 hours ago