अमृतसर ट्रेन हादसा : बड़ा सवाल- मैदान की क्षमता दो हजार, क्लीयरेंस 20 हजार की क्यों

अमृतसर। रेल हादसों को लेकर अब प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। जौड़ा फाटक के पास स्थित धोबी घाट की क्षमता दो हजार लोगों की है, लेकिन पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव ने मदान परिवार को 20 हजार लोगों की मंजूरी दे दी। पुलिस के अलावा किसी अन्य विभाग से मंजूरी नहीं ली गई। रेलवे के अलावा निगम से भी इसकी मंजूरी लेना मुनासिब नहीं समझा गया।

पुलिस कमिश्नर एसएस श्रीवास्तव का कहना है कि उन्होंने धोबी घाट ग्राउंड पर दशहरा उत्सव के लिए मंजूरी दी थी, लेकिन आयोजकों ने इसकी मंजूरी निगम से नहीं ली। दशहरे का आयोजन मिठू मदान द्वारा किया गया था, जिसकी मां विजय मदान इस इलाके की पार्षद हैं। डीसी केएस संघा ने कहा कि जिस ग्राउंड पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, वह निगम का है। अमृतसर निगम कमिश्नर सोनाली गिरी ने बताया कि निगम से कोई मंजूरी नहीं ली गई थी।

15 अक्तूबर को दशहरा कमेटी के प्रधान सौरव मदान की तरफ से डीसीपी अमृतसर को पत्र लिखा गया कि उनकी तरफ से धोबी घाट में दशहरा करवाया जा रहा है। वहां पर निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू आ रहे हैं, इसलिए सुरक्षा का इंतजाम किया जाए। डीसीपी ने इसको आगे सांझ केंद्र को भेज दिया।

इसके बाद 17 अक्तूबर को मोहकमपुरा के एसएचओ दलजीत सिंह ने मंजूरी पत्र जारी कर दिया कि दशहरे में 20 हजार लोगों के आने की संभावना है। हाईकोर्ट के आदेशों के मुताबिक, ध्वनि प्रदूषण नहीं किया जाएगा। इसलिए सौरभ मदान को मंजूरी दी जाती है और उनके दशहरा मनाने को लेकर कोई ऐतराज नहीं है। इसके बाद पुलिस ने अपनी मंजूरी दे दी। हालांकि वहां पर जाकर किसी ने वास्तविकता जानने की कोशिश नहीं की कि आखिर मैदान में 20 हजार लोग आएंगे कैसे। मैदान की क्षमता तो दो हजार से अधिक नहीं है।

अमरउजाला से साभार
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago