नई दिल्ली । दिल्ली के अगले उप राज्यपाल पूर्व केंद्रीय गृह सचिव अनिल बैजल होंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उप राज्यपाल पद पर नियुक्ति के लिए अनिल बैजल की फाइल राष्ट्रपति के पास भेज दी गई है और राष्ट्रपति ने नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा दी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बैजल को बधाई दी है।
बैजल 1969 बैच के आईएएस अफसर हैं और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान केंद्रीय गृह सचिव रह चुके हैं। बैजल कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं। बैजल 2006 में शहरी विकास मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे।
रिटायरमेंट के बाद बैजल विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन की कार्यकारिणी समिति के सदस्य रहे। इस संस्थान से पहले भी कई सदस्यों को सीनियर पदों पर लाया जा चुका है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनने से पहले अजीत डोभाल भी इस समिति के सदस्य रह चुके हैं। बैजल एयर इंडिया के सीएमडी और प्रसार भारती के सीईओ के पद पर भी रह चुके हैं।
उप राज्यपाल का पद नजीब जंग के इस्तीफे के बाद से खाली पड़ा है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, जंग ने इस्तीफा क्यों दिया, यह साफ नहीं हो पाया। हालांकि खुद जंग का कहना है कि उन्होंने यह फैसला अपने निजी कारणों से लिया है। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सालाना प्रवास के लिए हैदराबाद में होने की वजह से उनके दिल्ली आने तक जंग से पद पर बने रहने को कहा गया है।
मालूम हो कि दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने 22 दिसंबर को केंद्र सरकार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। पूर्व आईएएस अधिकारी नजीब जंग ने जुलाई, 2013 में उप राज्यपाल का पद संभाला था।
एजेंसी