अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, सदानंद सरस्वती,अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, सदानंद सरस्वती,

नयी दिल्ली : ज्योतिष पीठ एवं शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन के दूसरे दिन सोमवार को उनके उत्तराधिकारियों की घोषणा कर दी गयी। ज्योतिष पीठ (ज्योतिर पीठ) के नये शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती होंगे जबकि सदानंद सरस्वती को शारदा पीठ का नया शंकराचार्य बनाया गया है।

शंकराचार्य स्वरूपनानंद सरस्वती को समाधि से पहले ही इस संबंध में घोषणा की गयी। शंकराचार्य परंपरा के अनुसार गुरु की समाधि से पहले ही उत्तराधिकारी की घोषणा की जाती है। स्वरूपानंद सरस्वती दो पीठों के शंकराचार्य थे। दोनों पीठों के लिए उन्होंने अलग-अलग उत्तराधिकारी तय लिये थे। उनके निजी सचिव ने उनका वसीयत पढ़कर उत्तराधिकारियों के नामों की घोषणा की।

उत्तर के ज्योतिषपीठ एवं पश्चिम के द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वती का शनिवार को 99 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्होंने मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित आश्रम में आखिरी सांस ली। आज सोमवार को उनको आश्रम में भूसमाधि दी गयी।

error: Content is protected !!