पाकिस्तान का एक और झूठ बेनकाब, वायुसेना ने दिखाए एफ-16 से दागी मिसाइल के टुकड़े

तीनों सेनाओं के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि ये टुकड़े आरम मिसाइल के हैं जो एफ-16 युद्धक विमान से दागी जाती है।

नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक-2 के बाद से गलतबयानी करते आ रहे पाकिस्तान के एक और झूठ का भारत ने खुलासा किया है। तीनों सेनाओं के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारतीय वायुसेना के प्रतिनिधि एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने साफ कहा कि पाकिस्तान ने झूठ बोला कि उसने एफ-16 युद्धक विमान का इस्तेमाल नहीं किया जबकि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं। उन्होंने एफ-16 से दागी गई मिसाइल के टुकड़े दिखाए। ये टुकड़े आरम मिसाइल के हैं जो कि पाकिस्तान की ओर से एफ-16 विमान से दागी गई थी। 

एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर से साबित होता है कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के लिए एफ-16 युद्धक विमान तैनात किया था। पाकिस्तान के बम सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे लेकिन वे लक्ष्यों को निशाना बनाने में विफल रहे।  

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके विमानों ने जानबूझकर ओपन स्पेस पर बम गिराया। आरजीके कपूर ने इस दावे को नकारते हुए कहा कि वे हमारे मिलिट्री इन्सटॉलमेंट को लक्ष्य कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इसके विश्वसनीय प्रमाण हैं कि हमने जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमले में लक्ष्य को नष्ट कर दिया, लेकिन हताहतों की संख्या देना जल्दबाजी होगी। बालाकोट हमले की सफलता के सबूत जारी करने का फैसला राजनीतिक नेतृत्व को करना है।

एयर वाइस मार्शल ने कहा कि वह इसको लेकर खुश हैं कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा किया जाएगा। हम कल उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का पाकिस्तान का कदम जिनेवा संधि के अनुरूप है।

मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह बहल ने कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा, तब तक हम इसी तरह जवाब देते रहेंगे।

एडमिरल गुजराल ने कहा कि पाकिस्तान के किसी भी मिस एडवेंचर का मुकाबला करने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। नौसेना को समुद्र के ऊपर, समुद्र के अंदर और हवा में तैयारी के उच्च स्तर पर रखा गया है जिससे पाकिस्तानी नौसेना के किसी भी दुस्साहस पर लगाम लगाकर उसे शिकस्त दी जा सके। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago