तीनों सेनाओं के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बताया गया कि ये टुकड़े आरम मिसाइल के हैं जो एफ-16 युद्धक विमान से दागी जाती है।
नई दिल्ली। सर्जिकल स्ट्राइक-2 के बाद से गलतबयानी करते आ रहे पाकिस्तान के एक और झूठ का भारत ने खुलासा किया है। तीनों सेनाओं के संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भारतीय वायुसेना के प्रतिनिधि एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने साफ कहा कि पाकिस्तान ने झूठ बोला कि उसने एफ-16 युद्धक विमान का इस्तेमाल नहीं किया जबकि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं। उन्होंने एफ-16 से दागी गई मिसाइल के टुकड़े दिखाए। ये टुकड़े आरम मिसाइल के हैं जो कि पाकिस्तान की ओर से एफ-16 विमान से दागी गई थी।
एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सिग्नेचर से साबित होता है कि पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले के लिए एफ-16 युद्धक विमान तैनात किया था। पाकिस्तान के बम सैन्य प्रतिष्ठान के परिसर में गिरे लेकिन वे लक्ष्यों को निशाना बनाने में विफल रहे।
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसके विमानों ने जानबूझकर ओपन स्पेस पर बम गिराया। आरजीके कपूर ने इस दावे को नकारते हुए कहा कि वे हमारे मिलिट्री इन्सटॉलमेंट को लक्ष्य कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इसके विश्वसनीय प्रमाण हैं कि हमने जैश-ए-मोहम्मद के शिविर पर हमले में लक्ष्य को नष्ट कर दिया, लेकिन हताहतों की संख्या देना जल्दबाजी होगी। बालाकोट हमले की सफलता के सबूत जारी करने का फैसला राजनीतिक नेतृत्व को करना है।
एयर वाइस मार्शल ने कहा कि वह इसको लेकर खुश हैं कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को रिहा किया जाएगा। हम कल उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का पाकिस्तान का कदम जिनेवा संधि के अनुरूप है।
मेजर जनरल सुरेंद्र सिंह बहल ने कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा, तब तक हम इसी तरह जवाब देते रहेंगे।
एडमिरल गुजराल ने कहा कि पाकिस्तान के किसी भी मिस एडवेंचर का मुकाबला करने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। नौसेना को समुद्र के ऊपर, समुद्र के अंदर और हवा में तैयारी के उच्च स्तर पर रखा गया है जिससे पाकिस्तानी नौसेना के किसी भी दुस्साहस पर लगाम लगाकर उसे शिकस्त दी जा सके।