भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 विमानों ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए आतंकियों के कई ठिकानों को नेस्त-नाबूद कर दिया।
नई दिल्ली। भारत ने मंगलवार को त़ड़के एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के आका पाकिस्तान को भौंचक कर दिया। भारतीय वायुसोना के 12 मिराज विमानों ने पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान के पाले-पोसे 250 से 300 आतंकी मारे गए हैं। इस कार्रवाई में भारत के मिराज विमानों ने जैश-ए-मुहम्मद और लश्कर के ठिकानों को लेजर गाइडेड बमों से निशाना बनाया। एक-एक हजार किलो के इन घातक बमों से आतकी ठिकानों-प्रशिक्षण केंद्रों पर भारी तबाही की खबर है। इस सफल कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री के आवासा 7-लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आदि मौजूद थे।
खबर है कि मंगलवार तड़के पंजाब के आदमपुर एयरबेस से 12 मिराज 2000 विमानों ने उड़ान भरी। इन फायटर जेट ने सुबह साढ़े तीन बजे नियंत्रण रेखा के भीतर 80 किलोमीटर तक अंदर जाकर जैश, लश्कर के लॉन्च पैड तबाह किए। इस एयरस्ट्राइक में कई आतंकी लॉन्च पैड के ध्वस्त होने की खबर है। खबर यह भी है कि जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 भी नेस्तनाबूत हो गया है। प्रारंभिक खबरों के अनुसार पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के इस एयरस्ट्राइक में 250 से 300 आतंकवादी मारे गए हैं।
सन् 1999 में कारगिल युद्ध में मिराज 2000 विमानों का बड़े स्तर पर इस्तेमाल हुआ था। पिछले करीब दो दशक में मिराज ने किसी कार्रवाई में भाग नहीं लिया था और अब पाकिस्तान में घुसकर न सिर्फ सफलतापूर्वक एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया बल्कि सुरक्षित वापस भी लौट आए।
भारत की इस बड़ी कार्रवी के बाद पाकिस्तान में खलबली मची गई। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने तुरंत आपात बैठक बुलाई। मजेदार बात यह कि भारत की पिछली सर्जिकल स्ट्राइक को खारिज करते रहे पाकिस्तान ने पुलवामा हमले के 12 दिन बाद हुई इस सर्जिकल स्ट्राइक-2 के फोटोग्राफ स्वयं जारी किए। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारतीय विमानों ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुसपैठ की है।पाकिस्तान की तरफ से कार्रवाई हुई तो भारतीय विमानों ने जल्दबाजी में बालाकोट में बम गिरा दिया।
भारतीय वायुसेना को अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी पर पाकिस्तानी वायुसेना की तरफ से होने वाली किसी भी तरह की बदले की कार्रवाई के लिए हाईअलर्ट पर रखा गया है। वायुसेना के सूत्रों के अनुसार गुलाम कश्मीर में 1000 किलो बम गिराए। इस स्ट्राइक में 12 मिराज 2000 जेट ने हिस्सा लिया।