Bharat

एक और आतंकी साजिश नाकाम, दिल्ली में मुठभेड़ के बाद आईएसआईएस का ऑपरेटिव गिरफ्तार

नई दिल्ली। (ISIS terrorist arrested in Delhi)दिल्ली पुलिस ने देश को दहलाने की एक और साजिश शनिवार को नाकाम कर दी। है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शनिवार तड़के हुई मुठभेड़ के बाद खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस,ISIS) के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस इसकी जांच कर रही है कि आखिर यह आतंकी दिल्ली में किस उद्देश्य से रह रहा था।

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि धौलाकुआं के रिज रोड इलाके में पकड़े गए आईएसआईएस के इस ऑपरेटिव के पास से 2 इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और हथियार बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी के निशाने पर एक महत्वपूर्ण शख्सियत थी। 

गिरफ्तार आंतकवादी की पहचान अबू यूसुफ खान के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि यह आतंकी धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज इलाके में मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया।  डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया, “दोनों ओर से फायरिंग के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। वह अकेला ही था और उसने दिल्ली में हमले की साजिश रची थी। हमने उसके कब्जे से पिस्टल और दो आईडी बरामद की है। बाद में इसके बारे में और जानकारी साझा की जाएगी।”

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार आईएसआईएस आतंकी अबू युसूफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है। एक टीम बलरामपुर में रेड कर रही है। अबू युसूफ के साथ एक और आतंकी था जो फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यह ऑपरेशन शुक्रवार देर रात शुरू हुआ था जो अब भी जारी है।

गौरतलब है कि कि दिल्ली में 15 अगस्त को आतंकी हमले की चेतावनी खुफिया एजेंसों और सुरक्षाबलों ने जारी की थी। इसके बाद से ही दिल्ली पुलिस काफी सतर्क थी। पुलिस ने खुफिया सूचना के आधार पर शनिवार तड़के कार्रवाई की और मुठभेड़ में इक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, पुलिस कुछ और आतंकियों की तलाश में जुटी हुई है।

ऐसी सूचना मिली है कि जम्मू-कश्मीर से दिल्ली में 4 से 5 आतंकवादी घुसे हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस तमाम गेस्ट हाउस, होटलों और कश्मीर के नंबर के वाहनों की तलाशी शुरू कर दी है। बस अड्डे, रेलवे स्टेशनों पर भी अलर्ट कर दिया गया है।

सूत्रों की माने तो आतंकवादी हमले का खतरा पूरे देश के साथ खास तौर पर दिल्ली में ज्यादा है। इसमें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल समेत कुछ प्रमुख हस्तियां आतंकवादियों के निशाने पर हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस अब तक के इनपुट को डिकोड करते हुए आतंकवादियों की हर हरकत पर पैनी नजर रख रही है। साथ ही उनके हर खतरनाक मंसूबे पहले ही विफल कर दे रही है।

13 सितंबर 2008 को दिल्ली में हुए थे बड़े सीरियल ब्लास्ट

13 सितंबर 2008 की शाम दिल्ली समेत पूरे देश में दिवाली की तैयारियां चल रही थीं। बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ थी। इसी बीच अचानक खून के छीटों ने पूरी चमक-धमक को मातम में बदल दिया था। दिल्ली बम धमाकों से दहल उठी थी। एक के बाद एक दिल्ली की अलग-अलग मार्केट में हुए चार सीरियल बम धमाकों ने राजधानी समेत पूरे देश को दहला दिया था। इन बम धमाकों में 19 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे।

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

26 mins ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

57 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

6 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

20 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

20 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

20 hours ago