kalam-on-currencyनई दिल्ली, 02 अगस्त। दो दिन पहले ‘आम आदमी के राष्ट्रपति’ एपीजे अब्दुल कलाम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने के बाद देश की सोशल मीडिया पर यह मांग जोर पकड़ने लगी है कि ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर डॉ. कलाम की तस्वीर को भारतीय मुद्रा (रुपयों) पर प्रकाशित किया जाए।

सोशल मीडिया पर इस आवाज को बुलंद करने वाले लोगों का मानना है कि डॉ. कलाम का योगदान जीवनपर्यंत अनूठा रहा है। ऐसे में उन्हें यह सम्मान मिलना ही चाहिए। उल्लेखनीय है कि डॉ. कलाम ने अपने जीवन के चार दशक का समय भारत के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान इसरो को दिए।

इस दौरान 1998 में भारत की पहली परमाणु मिसाइल परीक्षण में कलाम का योगदान अभिन्न था। डॉ. कलाम को उनके काम के लिए भारत का सर्वोच्च नागिरक सम्मान भारत रत्न भी दिया जा चुका है। हालांकि सोशल मीडिया पर चल रही इस बहस का वास्तविकता से कोई संबंध नहीं है। लेकिन देश के लोगों की डॉ. कलाम के लिए इस तरह की भावनाओं का उमड़ना मायने रखता है और सरकार को इन भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।

जीन्यूज.काम से साभार
error: Content is protected !!