नई दिल्ली। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत स्वीकार कर ली है। मालवीय ने सोशल मीडिया पर क्लब हाउस प्लेटफॉर्म पर हुए प्रशांत किशोर के डिस्कशन का ऑडियो शेयर किया है। इसमें प्रशांत किशोर कुछ बड़े पत्रकारों को ब्रीफ कर रहे हैं। मालवीय के हमले के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा है कि भाजपा ने अपनी सुविधा के अनुसार अधूरा ऑडियो ही वायरल किया है। उनका कहना है कि अमित मालवीय क्लब हाउस ((Club House)) का पूरा डिस्कशन शेयर करें। इससे साफ हो जाएगा कि आखिर सच क्या है।
अमित मालवीय ने आज (शनिवार) सुबह एक के बाद एक कई वीडियो ट्वीट किए। ये वीडियो क्लब हाउस एप पर चल रही चर्चा की ऑडियो रिकॉर्डिंग के हैं, जिसमें प्रशांत किशोर कुछ पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे हैं।
आडियो में क्लब हाउस की एक सार्वजनिक चैट में प्रशांत किशोर ने माना कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के आंतरिक सर्वे में भी भाजपा जीत रही है। लोग नरेंद्र मोदी को वोट कर रहे हैं और ध्रुवीकरण हुआ है। बंगाल की आबादी के 27 प्रतिशत एससी और मतुआ सभी भाजपा के लिए वोट कर रहे हैं।
गौरतलब है कि कि Club House एक एप है, जहां ऑडियो कॉन्फ्रेंस की जाती है। इसी ऑडियो कॉन्फ्रेंस की बातचीत का किसी ने संभवतः दूसरे फोन से आडियो बनाया है।
भाजपा के निशाने पर ममता के रणनीतिकार
ऑडियो लीक होने के बाद भाजपा नेता राजीव बनर्जी ने कहा कि प्रशांत किशोर की रणनीति बंगाल में काम नहीं करेगी, उनकी रणनीति विफल रही है। टीएमसी यहां समाप्त हो गई है। बंगाल में केवल मोदी की रणनीति काम करेगी। भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा कि प्रशांत किशोर भी जानते हैं कि मोदी बेस्ट हैं और उनके नेतृत्व में “सोनार बांग्ला” बनाया जाएगा। वे (प्रशांत किशोर) लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए टीएमसी से जुड़े हैं।
अमित मालवीय द्वारा शेयर की गई चैट की खास बातें
मुस्लिम तुष्टीकरण की वजह से लोगों में गुस्सा : अमित मालवीय ने जो ऑडियो शेयर किया, उसमें प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि वाम दलों, कांग्रेस और टीएमसी ने हालात के हिसाब से पिछले 20 सालों में मुस्लिम तुष्टीकरण किया है। इस वजह से जमीन पर आक्रोश दिख रहा है।
मोदी पूरे देश में लोकप्रिय : ऑडियो में प्रशांत कह रहे हैं कि मोदी बंगाल ही नहीं पूरे देश में बहुत ज्यादा लोकप्रिय हैं, इसमें कोई भी संदेह ही नहीं है। पूरे देश में लोग उनकी बात सुन रहे हैं। तृणमूल के खिलाफ एंटी-इंकम्बेंसी है। वोटों का ध्रुवीकरण भी सच्चाई है। एससी वोट भी एक फैक्टर है। भाजपा के पास जमीनी कैडर है।
ऑडियो के ओपन होने की जानकारी नहीं थी : ऑडियो में जब टीएमसी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को इस बात का अहसास हुआ कि क्लब हाउस का रूम ओपन था और उनकी बातों को सिर्फ कुछ पत्रकार ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में लोग भी सुन रहे थे तो उन्होंने पूछा कि क्या यह ओपन है?
प्रशांत किशोर की चुनौती- पूरी चैट शेयर करे भाजपा
प्रशांत किशोर ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे इस बात की खुशी है कि भाजपा के लोग अपने नेताओं के बयान से ज्यादा मेरी क्लब हाउस चैट को ज्यादा गंभीरता से ले रहे हैं। मेरी उनसे अपील है कि चैट के कुछ हिस्से के बजाय पूरी बातचीत को जारी करें। जो हिस्सा जारी किया गया है उसमें इस सवाल का जवाब दिया जा रहा था कि कैसे भाजपा को 40 प्रतिशत वोट मिल रहे हैं और कैसे ये सोच बन गई है कि भाजपा जीत रही है।” उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह भी कहा कि भाजपा बंगाल चुनाव में 100 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी।