मुंबई। हिट एंड रन मामले में दोषी बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पर रेप के आरोपी आसाराम बापू ने निशाना साधा है। उन्होंने यह निशाना सलमान खान को मिली जमानत पर साधा।
रेप के मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट आए आसाराम लंबे समय से जेल में बंद हैं। आसाराम की जमानत अर्जी कई बार खारिज हो चुकी है। जब सुनवाई के बाद जेल वापस जाते हुए आसाराम से सलमान की जमानत पर मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उसे 20 मिनट में जमानत मिल गई, मैं 20 महीने से जेल में हूं।
इसके बाद आसाराम ने यह तक कह दिया कि वो सलमान से नसीहत लेंगे कि किस तरह जमानत ली जाए। मैं सलमान से जादू सीखूंगा। लगता है हमने जमानत की स्पेलिंग में गलती कर दी।