बरेली लाइव न्यूज नेटवर्क, चम्पावत। आशाओं के आंदोलन के बीच चम्पावत जिले की एक आशा कार्यकत्री ने अपने घर में खुदकुशी कर ली। आत्महत्या के वजह का खुलासा नही हो पाया है जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण दम घुटने बताया गया है। पुलिस ने शव परिवारीजनों को सौंप दिया है।
पाटी से 40 किलोमीटर दूर बसे चल्थिया गांव की आशा कार्यकत्री भावना उर्फ भागीरथी (24) पत्नी पुष्कर राम का शव गुरुवार को घर के भीतर लटका मिला। घटना के वक्त महिला घर में अकेली थी और पति पुष्कर मजदूरी करने गया था। घटना की जानकारी ग्राम प्रहरी पुष्कर सिंह ने पाटी थाने को दी। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और न ही आत्महत्या की वजह का पता चल सका है। थानाध्यक्ष हरीश प्रसाद ने चल्थिया पहुंच कर पंचनामा भरा। लोहाघाट में डॉ. मंजीत सिंह, डॉ. लवप्रीत और डॉ. सोनाली मंडल के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह दम घुटना बताया गया है। भावना के मायके वालों ने घटना के लिए किसी पर शक नहीं जताया। इस कारण पुलिस ने शव ससुराल वालों को दे दिया। भा पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। भावना की मौत पर पाटी ब्लॉक के आशा संगठन ने शोक जताया है। भावना का चार साल पहले विवाह हुआ था। उसका एक बच्चा भी है