नई दिल्ली। असम विधानसभा चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम,EVM) विवाद की एंट्री हो गई है। दूसरे फेज की वोटिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें चुनाव अधिकारी एक भाजपा नेता की कार में ईवीएम ले जाते दिख रहे हैं। घटना सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने 4 अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही संबंधित पोलिंग बूथ पर दोबारा चुनाव कराने का फैसला लिया गया है। चुनाव आयोग ने इस मामले में रिपोर्ट जारी है। उधर, कांगेस ने भाजपा उम्मीदवार की योग्यता खारिज करने की मांग की है।

चुनाव आयोग के अनुसार, “रताबरी (एससी) सीट की पोलिंग पार्टी 149-इंदिरा एमवी स्कूल दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इस पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी और 3 चुनाव कर्मचारी शामिल थे। उन्होंने एक कॉन्स्टेबल और होमगार्ड की तैनाती में ले जाया जा रहा था। रात 9 बजकर 20 मिनट पर पोलिंग पार्टी ने वहां से गुजरने वाली गाड़ी से मदद मांगी और बिना कागजात चेक किए ईवीएम के साथ उस पर सवार हो गए।”

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और कहा कि ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं और चुनाव आयोग को इन पर निर्णायक कदम उठाना चाहिए। असम में 1 अप्रैल को दूसरे फेज की वोटिंग हुई। इस दौरान 39 सीटों के लिए 74.64% मतदान हुआ। पहले फेज में यहां 72.14% वोट पड़े थे।

प्रियंका वाड्रा ने कहा, “जब प्राइवेट गाड़ियों में ईवीएम मिलती हैं तो ऐसे मामलों को इकलौती घटना बताया जाता है और भूल मानकर खारिज कर दिया जाता है। वीडियो एक्सपोज करने वालों को भाजपा वाले मीडिया का इस्तेमाल कर हारा हुआ साबित करते हैं। वास्तव में ऐसी बहुत सारी घटनाएं हो रही हैं और कोई कदम नहीं उठाया जाता। चुनाव आयोग को कदम उठाना चाहिए। सभी राष्ट्रीय दलों को ईवीएम के इस्तेमाल पर दोबारा विचार करना चाहिए।”

चुनाव आयोग का वाहन हो गया था खराब

एक समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाथरकांडी विधानसभा में एक ईवीएम जब्त की गई क्योंकि भीड़ ने उस गाड़ी को रोक लिया जिसमें यह ईवीएम ले जाई जा रही थी। लोगों का कहना था कि यह गाड़ी चुनाव आयोग की नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, आयोग की गाड़ी खराब हो गई थी जिस पर चुनाव अधिकारियों ने पास से गुजर रही एक कार में लिफ्ट ली। यह कार एक भाजपा उम्मीदवार की थी। इस पर हमला भी किया गया। पुलिस ने गाड़ी पर हमला करने वालों पर एफआईआर की है। ईवीएम को कब्जे में ले लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ईवीएम सुरक्षित है और इसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कार पाथरकांडी से भाजपा प्रत्याशी कृष्णेंदू पॉल की थी। कार में ईवीएम मिलने पर वहां हालात तनावपूर्ण हो गए थे। इस घटना को कई स्थानीय पत्रकारों ने भी अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया। इन्हीं में से एक पोस्ट का हवाला देते हुए प्रियंका ने भी घटना पर सवाल उठाए हैं।

error: Content is protected !!