भारतीय सेना की भारत-म्यांमार बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई, कई विद्रोही ढेर

concept pic.

नयी दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान में ’सर्जिकल स्ट्राइक’ (surgical strike) करने के करीब एक साल बाद म्यांमार सीमा पर बड़ा ऑपरेशन किया है। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में आतंकी संगठन एनएससीएन (के) को बड़ा नुकसान हुआ है। सेना की तरफ से की गई इस कार्रवाई में एनएससीएन (के) के कई आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही है। सेना ने म्यांमार के नागा इंसर्जेंट कैंप में इस बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया है। भारतीय सेना ने म्‍यांमार सीमा पर आतंकियों पर हमला किया। इस कार्रवाई में भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

यह भारत की म्‍यांमार सीमा के पास अब तक की तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे दो साल पहले 2015 में सेना ने इसी सीमा पर ’सर्जिकल स्ट्राइक’ (surgical strike) को अंजाम दिया था। 1995 में भी भारतीय सेना की तरफ से सर्जिकल स्‍ट्राइक की गई थी। म्‍यामांर सीमा पर सुबह 4.45 पर भारतीय सेना की तरफ से नगा आतंकियों पर यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई कोन्‍सा इलाके में हुई। सेना की ईस्‍टर्न कमांड की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि सेना ने अंतरराष्‍ट्रीय बॉर्डर को क्रॉस नहीं किया।

आपको बता दें कि इससे एक साल पहले ही भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान के खिलाफ सर्जिकल स्‍ट्राइक को अंजाम दिया था। इस कार्रवाई में सेना ने पीओके में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्‍ट किया था। ईस्टर्न कमांड की तरफ से जारी बयान में उन खबरों को गलत बताया गया जिनमें भारतीय सेना के जवानों के भी घायल होने की बात कही जा रही थी। खबरों के मुताबिकए इसे सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) नहीं कहा जा सकता। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सोमवार को ही आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि पिछले वर्ष नियंत्रण रेखा के पार जाकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान के लिए एक संदेश था। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर इस तरह की और सर्जिकल स्ट्राइक का संकेत दिया था।

रावत ने ’इंडियाज मोस्ट फीयरलेस’ नामक किताब के लोकार्पण के बाद कहा था, ’स्ट्राइक एक संदेश था, जिसे हम देना चाहते थे। मैं समझता हूं कि वे हमारे संदेश को समझ गए हैं। जरूरत पड़ने पर ऐसी कार्रवाई फिर की जा सकती है।’

इस किताब में म्यांमार सीमा और नियंत्रण रेखा के पार की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में सामग्री है। रावत ने कहा कि आतंकवादी लगातार आते रहेंगे और भारतीय सैनिक उनकी खातिरदारी के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, “हम किसी भी घुसपैठ को रोकने के लिए तैयार हैं। आतंकवादी सीमा के उस पार तैयार हैं और हम सीमा के इस तरफ उनकी खातिरदारी के लिए तैयार हैं। हम उनका स्वागत करेंगे और उन्हें उनकी कब्र में दफन कर देंगे।

 

bareillylive

Recent Posts

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गौ सेवा – गौ माता की महत्ता पर किया जागरूकता कार्यक्रम

Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…

15 hours ago

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर श्री हरि मंदिर प्रांगण में गौ माता का पूजन, गौशाला में सेवा

Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…

16 hours ago

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से पूर्ण किया सदस्यता अभियान : जिला चुनाव अधिकारी

Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…

17 hours ago

केसीएमटी में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए हुआ विशेष कार्यक्रम

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…

17 hours ago

श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में चल रही कूच बेहार ट्राफी में म.प्र. ने दर्ज की जीत

Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…

17 hours ago

बस जरूरत रही है रिश्तों की पर जुरूरी कभी रही नहीं मैं, काव्य गोष्ठी में बही रस धारा

Bareillylive : लेखिका संघ के तत्वाधान में शनिवार को राजेंद्र नगर में काव्य गोष्ठी का…

18 hours ago