Bharat

भूमि पूजन के लिए अयोध्या तैयार, हनुमान जी से ली गई राम मंदिर निर्माण की अनुमति

अयोध्या। धर्मनगरी में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले मंगलवार को हनुमानगढ़ी में निशान पूजन किया गया। निशान पूजन के जरिये हनुमान जी से राम मंदिर निर्माण की अनुमति ली गई। राम मंदिर निर्माण में निशान हनुमानगढ़ी का निशान पूजन का विशेष महत्व है। हनुमानगढ़ी का निशान 1700 वर्ष पुराना है। राम मंदिर के लिए भूमि पूजन के लिए तैयारियां अपने अंतिम चरम में है। मुख्य पूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी निर्धारित शुभ मुहूर्त में करेंगे। यह मुहूर्त 32 सेंकेड का है जो मध्याहन 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच है।

आज मंगलवार को राम जन्मभूमि परिसर में राम अर्चना भी हो रही है। इस पूजन के माध्यम से भगवान राम को प्रसन्न किया जाता है। भगवान राम की प्रसन्नता के लिए रामर्चान विशेष तरीके का पूजन होता है। पुजारी सत्यनारायण दास ने बताया कि रामार्चन पूजा के चार चरण हैं। पहले चरण में भगवान राम के अलावा सभी बड़े देवताओं का आह्वान किया जाता है और उनकी पूजा पहले की जाती है। इसके बाद दूसरे चरण में अयोध्या की पूजा की जाती है। इसके साथ भगवान राम के साथ युद्ध में भाग लेने वाले सेनापतियों नल-नील, सुग्रीव आदि का पूजन होता है। तीसरे चरण में भगवान राम के पिता राजा दशरथ की पूजा की जाती है। दशरथ के साथ उनकी पत्नियों कौशल्या, सुमित्रा और कैकेयी की भी पूजा की जाती है। इशके बाद भगवान के तीनों भाइयों लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का पूजन किया जाता है। महावीर हनुमान का पूजन भी तीसरे चरण में ही किया जाता है। सबसे अंत में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की पूजा की जाती है।

इससे पहले सोमवार को 21 पुजारियों ने राम जन्मभूमि स्थल पर और हनुमान गढ़ी मंदिर में तीन दिवसीय वैदिक अनुष्ठान शुरू किया। इस दौरान अयोध्या नगरी में पूजा पाठ के दौरान चारों ओर वातावरण में श्री राम के उद्गोष सुनाई देते रहे।

क्या होती है निशान पूजा

प्रभु राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी भगवान श्रीराम के द्वार के रक्षक हैं। श्रीराम जी के द्वार में उनकी आज्ञा के बिना किसी को भी प्रवेश नहीं मिलता। यही कारण है कि निशान पूजन की मान्यताओं के अनुसार प्रभु श्रीराम से जुड़े किसी भी विशेष कार्य से पहले उनके परमभक्त हनुमान की आज्ञा आवश्यक है और भूमि पूजन से पहले हनुमान जी का निशान पूजन इस बात को दर्शाता है। कुंभ के समय भी निशान पूजन होता है। हनुमान गढ़ी में हनुमान पूजन और निशान दोनों होते हैं। अखाड़ों के निशान की पूजा का भी हनुमान पूजा जितना महत्व है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago