Bharat

बागेश्वर : आपस में टकराने के बाद पर्यटकों की एक बस खाई में गिरी, 5 की मौत

देहरादून : उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के बागेश्वर में बुधवार को पश्चिमी बंगाल से आए पर्यटकों की दो बसें पहले आपस में टकराईं, फिर एक बस खाई में जा गिरी। इस घटना में दंपति समेत 5 पर्यटकों की मौत हो गई। 7 अन्य पर्यटक घायल हुए हैं। हालांकि कुछ अन्य पर्यटकों को भी मामूली चोटें बताई जा रही हैं। ये लोग मुनस्यारी घूमकर कौसानी लौट रहे थे।

कपकोट थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार शामा-तेजम मोटर मार्ग के बेटोप खाई के समीप टेंपो ट्रैवलर (यूके 04 टीए, 1755) मुनस्यारी से शामा-तेजम मोटर मार्ग से कौसानी की ओर आ रहा था कि अचानक चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क पर पलट गया। उसके पीछे आ रहे दूसरे पर्यटकों का ट्रैवल वाहन (यूके 04 टीए 1376) एकाएक सड़क पर पलट गए वाहन से टकरा कर खाई में जा गिरा। उसमें सवार 5 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि दो गंभीर हालत में हैं।

थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने बताया कि दो गंभीर घायलों का जिला अस्पताल और 7 का कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। ये पर्यटक बागेश्वर से मुनस्यारी जा रहे थे। घायलों को कपकोट अस्पताल में भर्ती किया गया। वाहन में 12 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने घटनास्थल का दौरा किया और स्वास्थ्य केंद्र जाकर घायलों का हालचाल भी जाना। जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि 5 पर्यटकों की मौत हो गई है जबकि 2 गंभीर घायल हैं। 3 पर्यटकों की हालत अब सामान्य है और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

हादसे में मृतकों के नाम व पता

1-किशोर घटक (59) पुत्र पार्वती चंद्र निवासी सियासोला, रानीगंज, आसनखोल पश्चिमी बंगाल।

2-सालोनी चक्रवर्ती (55)पत्नी जादूनाथ निवासी आसनसोल।

3-सुब्रतो भट्टाचार्य (61) पुत्र सुशील भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट बर्धमान।

4-चंदना खान (64) पत्नी दिपूखान निवासी टीडीआर कॉलेज कैंपस रानीगंज, आसनसोल।

5-रूना भट्टाचार्य (56) पत्नी सुब्रतो भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पश्चिम बंगाल

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago