10 केंद्रीय कर्मचारी संगठनों ने मंगलवार और बुधवार को हड़ताल का आह्वान किया है। कुछ बैंक कर्मचारी संगठनों ने इसका समर्थन किया है।
नई दिल्ली। सरकारी बैंक कर्मचारी संगठनों के एक धड़े ने अगले सप्ताह मंगलवार और बुधवार को हड़ताल का आह्वान किया है। दऱअसल, 10 केंद्रीय कर्मचारी संगठन सरकार की कथित श्रमिक विरोधी नीतियों का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने ही दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है जिसे बैंक कर्मचारी संगठनों का एक धड़ा समर्थन दे रहा है।
आइडीबीआइ बैंक
ने बीएसई को बताया कि ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉईज एसोसिएशन (एआइबीईए) और बैंक
इंप्लॉईज फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीईएफआइ) ने इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबीए) को इस
हड़ताल में उनके शामिल होने की सूचना दी है। इलाहाबाद बैंक ने भी बीएसई को बताया
कि मुद्दे और मांगें उद्योग जगत के स्तर की हैं और हडताल का आहवान भी उद्योग के
स्तर पर ही किया गया है। अगर हड़ताल हुई तो बैंक की गतिविधियां प्रभावित हो सकती हैं।
बैंक ऑफ
बड़ौदा (बीओबी) ने भी दो दिनों की आगामी हड़ताल की अवधि में उसकी कुछ शाखाओं में
कामकाज पर असर पड़ने की आशंका जताई है।
वाम
समर्थित श्रमिक संगठनों की ओर से न्यूनतम मजदूरी 18 हजार रुपये और बेरोजगारों को रोजगार
मुहैया कराए जाने की मांग को लेकर हड़ताल का आह्वान किया गया है। कांग्रेस ने इस
हड़ताल को नैतिक समर्थन देने की घोषणा की है।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…