#Crime, #murder, #arrested

बरेली। उत्तराखण्ड के देहरादून में एक महिला तस्कर 78 लाख रुपये की स्मैक के साथ गिरफ्तार की गई है। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड की एएनटीएफ टीम द्वारा नशा की तस्करी को लेकर अभियान चलाया गया। एसटीएफ ने भारी मात्रा में स्मैक को बरामद कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने नशा तस्कर से 259 ग्राम स्मैक बरामद की जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि बरेली की नशा तस्कर ने देहरादून में अपना स्थाई ठिकाना बना लिया था। महिला बरेली के तस्करों से स्मैक लाकर डोईवाला में बेचती थी। महिला के खिलाफ डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला ने कुछ समय में नशा तस्करी से ही काफी संपत्ति अर्जित कर ली। एसटीएफ अन्य तस्करों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

बरेली से स्मैक लेकर गई थी महिला

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला डोईवाला क्षेत्र में नशा तस्करी कर रही है। सूचना के आधार पर महिला के बारे में जानकारी जुटाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को निर्देशित किया गया। रविवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ने आरोपित महिला ताहिरा खातून उर्फ छोटी निवासी ग्राम नई बस्ती, कुड़कावाला, डोईवाला को गिरफ्तार कर उसके पास से 259 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में महिला ने बताया कि यह स्मैक वह बरेली से लेकर आई थी।

बताते हैं कि महिला से कुछ और नशा तस्करों के बारे में जानकारी मिली है, जोकि डोईवाला क्षेत्र में ताहिरा खातून से स्मैक खरीदते थे और जौलीग्रांट क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को बेचते हैं। महिला तस्कर ने बताया कि वह मूल रूप से बरेली की रहने वाली है। वह पांच-छह साल पहले डोईवाला के कुड़कावाला क्षेत्र में रहने के लिए आ गई। स्मैक बेचकर उसने दो-तीन साल में ही कुड़कावाला में मकान भी बना लिया। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस स्मैक की कीमत 78 लाख रुपये है। गिरफ्तार की गई महिला पिछले कई वर्षों से स्मैक की तस्करी कर रही है और वह बरेली से सीधे देहरादून सप्लाई करती है। उसके कई ड्रग माफियाओं से संपर्क भी है।

error: Content is protected !!