पटना । SC-ST संगठनों व राजनीतिक दलों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के चलते सोमवार को बिहार के वैशाली जिले में एक नवजात की मौत हो गई। बच्चे का जन्म महनार के पीएचसी में हुआ था। गंभीर हालत देख उसे बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल हाजीपुर रेफर किया गया था। बच्चे को लेकर उसकी मां एम्बुलेंस से हाजीपुर के लिए चली, लेकिन महनार के अम्बेडकर चौक पर एम्बुलेंस को बंद समर्थकों ने रोक दिया। बच्चे को गोद में लिए मां रास्ता देने की गुहार लगाती रही, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। एम्बुलेंस जाम में फंसी रही और बच्चे की मौत हो गई।
रोकी गई ट्रेन
सैकड़ों की संख्या में बंद समर्थक पटना जंक्शन पर पहुंच गए। उन लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाए। कई बंद समर्थक जंक्शन पर खड़ी ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए, जिससे ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ। इसके साथ ही आरा, शेखपुरा और अन्य जिलों में भी ट्रेन रोकी गई।
क्यों बुलाया बंद?
– एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में दलित संगठनों ने सोमवार को भारत बंद का एलान किया है।
– सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को जारी एक आदेश में एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए इसके तहत तत्काल गिरफ्तारी या आपराधिक मामला दर्ज करने पर रोक लगा दी थी।
– कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज होने वाले केसों में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दे दी थी।
– केंद्रीय मंत्रियों रामविलास पासवान और थावरचंद गहलोत की अगुआई में एससी-एसटी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर विरोध दर्ज करवाया था।