एनआईए तथा दिल्ली व उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई संदिगध दबोचे गए। घातक हथियार, गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।

नई दिल्ली/अमरोहा/मेरठ। आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में एनआइए तथा दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को 16 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर आईएसआईएस के बड़े मॉड्यूल का खुलासा किया है। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए लोगों की संख्या की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है पर यह संख्या 12 से अधिक हो सकती है। सुरक्षा एजेंसियों ने घातक हथियार भी जब्त किए हैं। इन हथियारों के मिलने से स्पष्ट हो जाता है कि संदिग्ध देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

यूपी एटीएस ने इस बात की पुष्टि की है कि अमरोहा में एनआईए के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान यहां पांच लोगों कों गिरफ्तार भी किया गया। आतंकी जाकिर मूसा के अमरोहा में छिपे होने के अपडेट के बाद यह कार्रवाई की गई।

इमाम को ले गईं सुरक्षा एजेंसियां

सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों के शक मेंसिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर स्थित मस्जिद के इमाम शाकिब (26) को ले गई हैं। उसनेएक साल पहले सऊदी अरब जाने की बात कहकर पोसपोर्ट बनवाया था।

अमरोहा जिले के ही नोगावा सादात के गांव सैदपुर इम्मा निवासी तीन सगे भाइयों को आतंकी संगठन से जुड़ा होने के शक में हिरासत में लिया गया है।


संयुक्त टीम ने सबसे पहले टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला शाही चबूतरा, जामा मस्जिद व इस्लाम नगर में छापा मारा। यहां से टीम किसी को साथ नहीं ले गई। इसके बाद सैदपुर इम्मा गांव में शहीद के घर छापा मारा गया। शहीद के घर की घेराबंदी कर  उसके परिवारीजनों को घर मे बंद करने के साथ ही आसपास के घरों पर भी पहरा बैठा दिया गया। शहीद के तीन बेटों अनीस, इदरीस व नफीस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि तीन माह पहले डीएनएस कॉलेज के छात्रों द्वारा आतंकी जमशेद को पिस्टल बेचने वाले मामले के बाद से इन तीनों पर एनआइए की नज़र थी। तीनों भाई वैल्डिंग का काम करने के साथ ही गांव में मजदूरी भी करते हैं।

टाइमर, पिस्टल, गोला-बारूद बरामद

शहीद के घर के अलावा अमरोहा नगर के मुहल्ला पचडरा में सिराज लस्सी वालों के घर पर भी छापेमारी की गई। एटीएस व दिल्ली पुलिस ने मुल्लाना जामा मस्जिद निवासी मुफ्ती सुहैल को भी हिरासत में लिया है। उसकी निशानदेही पर टाइमर, पिस्टल, गोला-बारूद बरामद किए जाने की चर्चा। पचडरा से सिराज लस्सी वाले के भतीजे इरशाद को भी हिरासत में लिया गया है। स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र व सैदपुर इम्मा में छापेमारी हुई है। जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

मेरठ के किठौर में भी कार्रवाई

मेरठ जिले में किठौर के राधना में भी एनआईए व पुलिस टीमों ने बुधवार सुबह छापेमारी की। यहां से भी एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गा। किठौर के ही ललियाना से चार संदिग्धों को पकड़ा गया। इन सभी को अमरोहा में पकड़े गए आईएसआईएस के स्लीपर मॉड्यूल का साथी बताया जा रहा है।

एनआईए ने एक बयान जारी कर कहा है कि आईएसआईएस के मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ से जुड़े मामलों को लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

error: Content is protected !!