दिल्ली व यूपी में बड़ी कार्रवाई, आइएसआइएस के बड़े मॉडयूल का खुलासा

एनआईए तथा दिल्ली व उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई संदिगध दबोचे गए। घातक हथियार, गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं।

नई दिल्ली/अमरोहा/मेरठ। आतंकवाद के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में एनआइए तथा दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस ने बुधवार को 16 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर आईएसआईएस के बड़े मॉड्यूल का खुलासा किया है। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पकड़े गए लोगों की संख्या की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है पर यह संख्या 12 से अधिक हो सकती है। सुरक्षा एजेंसियों ने घातक हथियार भी जब्त किए हैं। इन हथियारों के मिलने से स्पष्ट हो जाता है कि संदिग्ध देश में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

यूपी एटीएस ने इस बात की पुष्टि की है कि अमरोहा में एनआईए के साथ मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन के दौरान यहां पांच लोगों कों गिरफ्तार भी किया गया। आतंकी जाकिर मूसा के अमरोहा में छिपे होने के अपडेट के बाद यह कार्रवाई की गई।

इमाम को ले गईं सुरक्षा एजेंसियां

सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों के शक मेंसिंभावली थाना क्षेत्र के गांव बक्सर स्थित मस्जिद के इमाम शाकिब (26) को ले गई हैं। उसनेएक साल पहले सऊदी अरब जाने की बात कहकर पोसपोर्ट बनवाया था।

अमरोहा जिले के ही नोगावा सादात के गांव सैदपुर इम्मा निवासी तीन सगे भाइयों को आतंकी संगठन से जुड़ा होने के शक में हिरासत में लिया गया है।


संयुक्त टीम ने सबसे पहले टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला शाही चबूतरा, जामा मस्जिद व इस्लाम नगर में छापा मारा। यहां से टीम किसी को साथ नहीं ले गई। इसके बाद सैदपुर इम्मा गांव में शहीद के घर छापा मारा गया। शहीद के घर की घेराबंदी कर  उसके परिवारीजनों को घर मे बंद करने के साथ ही आसपास के घरों पर भी पहरा बैठा दिया गया। शहीद के तीन बेटों अनीस, इदरीस व नफीस को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि तीन माह पहले डीएनएस कॉलेज के छात्रों द्वारा आतंकी जमशेद को पिस्टल बेचने वाले मामले के बाद से इन तीनों पर एनआइए की नज़र थी। तीनों भाई वैल्डिंग का काम करने के साथ ही गांव में मजदूरी भी करते हैं।

टाइमर, पिस्टल, गोला-बारूद बरामद

शहीद के घर के अलावा अमरोहा नगर के मुहल्ला पचडरा में सिराज लस्सी वालों के घर पर भी छापेमारी की गई। एटीएस व दिल्ली पुलिस ने मुल्लाना जामा मस्जिद निवासी मुफ्ती सुहैल को भी हिरासत में लिया है। उसकी निशानदेही पर टाइमर, पिस्टल, गोला-बारूद बरामद किए जाने की चर्चा। पचडरा से सिराज लस्सी वाले के भतीजे इरशाद को भी हिरासत में लिया गया है। स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र व सैदपुर इम्मा में छापेमारी हुई है। जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

मेरठ के किठौर में भी कार्रवाई

मेरठ जिले में किठौर के राधना में भी एनआईए व पुलिस टीमों ने बुधवार सुबह छापेमारी की। यहां से भी एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गा। किठौर के ही ललियाना से चार संदिग्धों को पकड़ा गया। इन सभी को अमरोहा में पकड़े गए आईएसआईएस के स्लीपर मॉड्यूल का साथी बताया जा रहा है।

एनआईए ने एक बयान जारी कर कहा है कि आईएसआईएस के मॉड्यूल ‘हरकत उल हर्ब ए इस्लाम’ से जुड़े मामलों को लेकर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 जगहों पर छापेमारी की जा रही है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago