Bharat

चीन को बडा झटका : भारत से ब्रह्मोस मिसाइल खरीदेगा फिलीपींस, 374.9 मिलियन डालर के सौदे को मंजूरी

नई दिल्ली: यह समाचार “नदी की धारा का रुख बदल देने” जैसा रोमांचक है। जी हां, कभी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा हथियार आयातक रहा भारत अब मिसाइल से लेकर सेना के वाहन तक बेच रहा है। यह क्रांतिकारी परिवर्तन आया मेक इन इंडिया अभियान के चलते। अब फिलिपींस के साथ 374.9 मिलियन अमरीकी डालर के हथियार सौदे पर सहमति ने भारत को बड़े हथियार निर्यातक के तौर पर स्थापित कर दिया है। इसके तहत भारतीय कंपनी ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड फिलिपींस को शोर-बेस्ड एंटी-शिप मिसाइल सिस्टम वाली ब्रह्मोस मेसाइल बेचेगी। इस अधिग्रहण परियोजना पर जल्‍द ही दोनों देशों के हस्‍ताक्षर होंगे। ब्रह्मोस मिसाइल के लिए यह पहला विदेशी आर्डर भी है।

इस खरीद के अनुबंध के लिए दिए गए नोटिस में ब्रह्मोस एयरोस्पेस से 10 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। ब्रह्मोस के विकास के लिए भारत और रूस के बीच एक साझेदारी है। दोनों देश सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सिस्टम के उत्पादन में माहिर है। दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस एक शक्तिशाली आक्रामक हथियार प्रणाली है जिसका उपयोग पहले से ही भारतीय नौसेना, भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना द्वारा भी किया जाता है।

फिलीपींस की बढ़ेगी ताकत

फिलीपींस का चीन के साथ साउथ चाइना सी में अधिकारक्षेत्र को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच फिलीपीन्‍स के दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक मिसाइल लेने के फैसले से उसकी सेना की ताकत अब काफी बढ़ जाएगी। इस मिसाइल के जरिए फिलीपींस चीन को आंख दिखाते हुए अपने तटीय इलाकों की रक्षा कर सकेगा।

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में फिलीपींस ने अपनी सेना के आधुनिकीकरण के लिए कई रक्षा सौदे किए हैं। दिलचस्‍प बात यह है कि फिलीपींस अमेरिका का सहयोगी है लेकिन चीन के खिलाफ सैन्य तैयारी के लिए उसने भारत-रूस द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई ब्रह्मोस मिसाइल पर भरोसा जताया है। भारत औक फिलीपींस के बीच हुए इस समझौते से दक्ष‍िण चीन सागर से लेकर लद्दाख तक आंखें दिखा रहे चीन को बड़ा झटका लगा है।

ध्वनि की गति से कई गुना तेज है रफ्तार

ब्रह्मोस एयरोस्पेस भारत-रूस काएक संयुक्त उद्यम है और यह सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का उत्पादन करता है जिन्हें पनडुब्बियों, पोतों, विमानों या जमीन से भी प्रक्षेपित किया जा सकता है। यह मिसाइल ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना तेज उड़ान भर सकती है। यह मिसाइल लगभग 290 किलोमीटर दूरी तक मार सकती है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago