कांग्रेस को बड़ा झटका, दो हफ्ते में खाली करना होगा नेशनल हेराल्ड हाउस

इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया कंपनी आरोपी हैं। फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर हैं।

नई दिल्ली। कांग्रेस को नेशनल हेराल्ड हाउस मामले में बड़ा झटका लगा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आदेश दिया कि उसको 56 साल पुराने नेशनल हेराल्‍ड हाउस को खाली करना होगा। कोर्ट ने इसके लिए दो हफ्ते का समय निर्धारित किया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि अगर तय समयसीमा के अंदर उसे खाली नहीं किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। अदालत ने एलएनडीओ के लीज रद्द करने के फैसले को रद्द करने से भी इनकार कर दिया। इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मोतीलाल वोरा, ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया कंपनी आरोपी हैं। फिलहाल सभी आरोपी जमानत पर हैं।

नेशनल हेराल्ड हाउस को खाली कराने से जुड़ी याचिका शुक्रवार को सुनवाई करते हुए जस्टिस सुनील गौर की पीठ ने यह फैसला सुनाया। एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर नेशनल हाउस हाउस की लीज रद्द करने के फैसले को चुनौती दी थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद गत 22 नवंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। 

इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए तुषार मेहता ने कहा था कि इंडियन एक्सप्रेस बिल्डिंग से जुड़ा आदेश इस मामले में गलत तरीके से कोड किया गया है। सार्वजनिक संपत्ति को जिस वजह से दिया गया, वह काम हेराल्ड हाउस में कई बरसों से किया ही नहीं गया। यह कहना पूरी तरफ आए गलत है कि नेहरू की विरासत को खत्म करने की कोशिश की गई। लीज रद्द करने से पहले कई बार नोटिस दिया गया।

हाईकोर्ट कोर्ट ने कहा था कि जब अभी हेराल्ड हाउस से अखबार चला रहे हैं तो क्या अभी भी बिल्डिंग वापस ली जा सकती है? इस पर मेहता ने कहा था कि उन्होंने अखबार जब शूरू किया तब हमने कारवाई करने और लीज रद्द करने का फैसला कर लिया।

गौरतलब है कि एजेएल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि दो अधिकारी नेशनल हेराल्ड हाउस के परिसर में दाखिल हुए थे, जो कि नहीं होना चाहिए था। उन्होंने अदालत के सामने फोटोग्राफ भी पेश किए। सिंघवी ने कहा था कि सभी प्रिंट और प्रेस का काम परिसर से हो, ऐसा जरूरी नहीं है। एक नई प्रिंटिंग प्रेस लगाई जा चुकी है और एजेएल अब भी परिसर का मालिक है। यंग इंडिया सिर्फ कंपनी में 98 फीसद की शेयरधारक थी।  

सुब्रमण्यम स्वामी ने दर्ज कराई थी शिकायत
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पटियाला हाउस कोर्ट में नेशनल हेराल्ड मामले में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य पर आरोप लगाया था कि उन्होंने साजिश के तहत महज 50 लाख रुपये का भुगतान कर धोखाधड़ी की। इसके जरिये यंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपये की वह रकम वसूलने का अधिकार हासिल कर लिया जिसे एसोसिएट जर्नल्स लिमिटेड को कांग्रेस को देना था।


A big blow to the Congress,National Herald House to be evacuated in two weeks

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

12 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

13 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

18 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago