नई दिल्ली। नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने सीटीईटी (CTET) और टीईटी (TET) उत्तीर्ण कर चुके युवाओं को बड़ी राहत दी है। इन दोनों परीक्षाओं का सर्टिफिकेट अब आजीवन (Lifetime) वैध होगा। बीते 29 सितंबर को हुई एनसीटीई की 50वीं बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया, हालांकि इसकी जानकारी एनसीटीई ने अब जाकर सार्वजनिक की है। गौरतलब है कि टीईटी और सीटीईटी दोनों का सर्टिफिकेट अब तक 7 साल तक ही मान्य होता था।

एनसीटीई के इस फैसले के बाद उन लोगों को राहत मिल सकती है, जिन्होंने पहले ही CTET या TET सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है और 7 वर्षों के बाद इसकी वैधता समाप्त होने के कारण शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते। हालांकि, CBSE की तरफ से अब तक CTET और  TET सर्टिफिकेट के वैधता विस्तार पर कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। संभावना है कि एनसीटीई के आधिकारिक निर्देशों के बाद सीबीएसई अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में अपडेट जारी कर सकता है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि CTET या TET सर्टिफिकेट की वैधता का विस्तार तत्काल प्रभाव से लागू नहीं हुआ है। एनसीटीई द्वारा आधिकारिक रूप से सूचित करने के बाद संबंधित राज्य और बोर्ड इस निर्णय के कार्यान्वयन को अधिसूचित करेंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद् (सीबीएसई) द्वारा वर्ष में दो बार (जुलाई और दिसंबर) शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती है। इसमें दो पेपर होते हैं। पहले पेपर की परीक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है, जबकि दूसरे पेपर की परीक्षा कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के शिक्षकों के लिए आयोजित होती है। उम्मीदवार को दोनों पेपरों की परीक्षा में शामिल होने की छूट है। 

error: Content is protected !!