Bharat

बड़ा खुलासाः सीएए के खिलाफ यूपी में हिंसा व शाहीन बाग प्रदर्शन में पीएफआई का हाथ

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए)  के लेकर उत्तर प्रदेश में हुए विरोध प्रदर्शन के आयोजकों के साथ इस्लामिक चरमपंथी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) का सीधा संपर्क रहा है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच रिपोर्ट में पता चला है कि जिन इलाकों में सीएए के खिलाफ हिंसा हुई, वहां पीएफआई का हाथ होने के तार जुड़े हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 73 बैंक खातों में 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा की गई थी। इन रुपयों का इस्तेमाल विरोध प्रदर्शन के लिए हुआ। इस बीच शाहीन बाग (shaheen bagh) के धरना-प्रदर्शन और पीएफआई के बीच संबंध का भी खुलासा हुआ है।

देश के दो प्रमुख न्यूज चैनलों ने दावा किया है कि ईडी की रिपोर्ट में पता चला है कि दिसंबर में संसद से सीएए के पास होने के बाद पश्चिम उत्तर प्रदेश के हिंसाग्रस्त इलाकों, बिजनौर, हापुड़, बहराइच, शामली और डासना के कई बैंक खातों में रुपयो भेजे गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, 73 बैंक खातों में करीब 120 करोड़ रुपये भेजे गए थे। इन रुपयों का इस्तेमाल विरोध-प्रदर्शन के लिए किया गया।

ईडी की यह जांच रिपोर्ट उत्तर प्रदेश में हिंसा को लेकर पकड़े गए पीएफआई अध्यक्ष वसीम अहमद को पिछले सप्ताह जमानत मिलने के कुछ दिन बाद आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस वसीम के खिलाफ मजबूत सबूत जुटाने में असफल रही थी। उत्तर प्रदेश पुलिस ने वसीम को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हुई  हिंसा का मास्टरमाइंड बताया था।

शाहीन बाग क्षेत्र में पीएफआई के पांच दफ्तर

दस्तावेजों में सामने आया है कि शाहीन बाग इलाके में पीएफआई के कई दफ्तर हैं जिनमें पांच की पुष्टि हो चुकी है। इनमें कुछ दफ्तर तो धरना स्थल के काफी पास हैं। सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में पीएफआई के तीन और इसी की एक सहयोगी इकाई रिहेब इंडिया फाउंडेशन के दो कार्यालय शाहीन बाग में खुले हैं। 

पीएफआई के तीन दफ्तर- G-78, शाहीन बाग, जामिया नगर,  G- 66 शाहीन बाग जामिया नगर और F-30, शाहीन बाग, जामिया नगर में स्थित हैं। रिहेब इंडिया फाउंडेशन का एक दफ्तर  एन-44, ग्राउंड फ्लोर, हिलाल होम्स, अबुल फजल एनक्लेव 1, जामिया नगर में है जबकि दूसरा दफ्तर डी-31 जंगपुर में स्थित है।


जांच रिपोर्ट में यह भी पता चला है कि पीएफआई कश्मीर इकाई को भी 1.65 करोड़ रुपये मिले थे। ईडी ने गृह मंत्रालय को इस रुपयों के लेन-देन के बारे में आगाह किया था।

भाजपा ने कहा- मामले की हो जांच


ईडी की इस जांच रिपोर्ट के खुलासे के बाद भाजपा ने कहा है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अगर किसी खास दिन इस तरह का वित्तीय लेनदेन हुआ है तो इसकी जांच होनी चाहिए।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago