मुंबई। बॉलीवुड की फिल्मों के एक बड़े फाइनेंसर यूसूफ लकड़ावाला को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। खंडाला में एक महंगी जमीन खरीदने के लिए जाली कागजात बनाने से जुड़े धन शोधन (Money laundering) के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई है। ईडी ने एक बयान में कहा है कि लकड़ावाला को मनी लांड्रिंग कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। शनिवार को उनको एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 2 जून तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया गया।
पुणे जिले की मावल तहसील के अंतर्गत खंडाला में 50 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन के फर्जी कागजात बनाने और धोखाधड़ी के संबंध में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 2019 में प्राथमिकी दर्ज की थी। इसके आधार पर 76 साल के लकड़ावाला और अन्य के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज किया है। ये 4.4 एकड़ भूमि तत्कालीन हैदराबाद के नवाब जंग बहादुर के परिवार की बताई जा रही है।
पुलिस की जांच में सामने आया था कि लकड़ावाला ने कथित रूप से कुछ सरकारी अधिकारियों व अन्य के साथ मिलकर इस भूमि के फर्जी कागजात बनवाए। इसमें यह लिखा था कि जमीन लकड़ावाला के पिता ने 1949 में खरीदी थी और बाद में उसे उपहार में दी थी। ईडी ने कहा कि जांच में पता चला कि लकड़ावाला ने बहुत सी फर्जी कंपनियां बनाई हैं। इन कंपनियों के बैंक खातों से पता चला है कि ये कोई लाभ का व्यवसाय नहीं कर रही थीं। फिर भी इन शेल (मुखौटा) कंपनियों द्वारा करोड़ों रुपये का लेनदेन किया गया।