नई दिल्ली । छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया।इस हमले में CRPF के 24 जवान शहीद हो गए। सभी जवान CRPF 74 बटालियन के थे।रिपोर्टों के मुताबिक हमला इतना बड़ा था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि करीब 300 नक्सलियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ पर हमला किया।हमले में जवानों को संभलने का मौका नहीं मिला। नक्सली जवानों का हथियार भी लूटकर ले गए।हमले में 6 जवान घायल है जिसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि 1 जवान खतरे से बाहर हैं।
#UPDATE CRPF-Naxals encounter in Sukma: Death toll of CRPF personnel rises to 12, 6 jawans injured #Chhattisgarh
— ANI (@ANI) April 24, 2017
Jawans injured in CRPF-Naxals encounter in Chhattisgarh's Sukma shifted to hospital in Raipur. pic.twitter.com/6x5zZKANVy
— ANI (@ANI) April 24, 2017
नक्सली हमले के बाद राज्य के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने आपात बैठक बुलाई है। सुकमा के एसपी ने जवानों के शहीद होने की पुष्टि की है।
Chhattisgarh CM calls emergency meeting later today after 11 CRPF personnel lost their lives in an encounter with Naxals in Sukma
— ANI (@ANI) April 24, 2017
मिली जानकारी के मुताबिक चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया।घटना सोमवार दोपहर 12 बजकर 55 मिनट की है। सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। अन्य जवानों ने भी फायरिंग कर नक्सलियों को जवाब दिया।लंबे समय तक दोनों ओर से फायरिंग चलती रही।इस दौरान कई जवान गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।
सुकमा नक्सलियों का गढ़ है और यहां नक्सलियों की सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमले की कई वारदातें हुई है जिसमें कई जवानों को शहीद होना पड़ा है।इसी साल 11 मार्च को नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला किया था जिसमें सेना के 12 जवान शहीद हो गए थे।इसके पहले 10 मार्च को नक्सलियों ने सुकमा में मुखबिर होने के संदेह में एक सरपंच की हत्या कर दी थी।नक्सल प्रभावित सुकमा इलाके में आए दिन नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होती रहती है।
नक्सलियों ने दिसंबर 2014 में भी सीआरपीएफ के जवानों पर भीषण हमला किया था। सुकमा जिले के चिंतागुफा इलाके में एंटी-नक्सल ऑपरेशन चला रहे सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों ने यह हमला उस वक्त किया था जब सीआरपीएफ के जवान अपने साथी जवानों के शव ढूंढ रहे थे। घात लगाकर किए गए इस हमले में 14 जवान शहीद और 12 घायल हुए थे।