नई दिल्ली। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) का नोटिस मिलने के बाद सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India – SII) ने आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वायरस वैक्‍सीन (Covid-19 Vaccine) का ट्रायल रोक दिया है। उसने गुरुवार को औपचारिक बयान जारी कर कहा, “हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं और जब तक एस्ट्राजेनेका (Astrazeneca) दोबारा ट्रायल शुरू नहीं करती तब तक भारत में हो रहे ट्रायल को रोक रहे हैं। हम ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया के निर्देशों का पालन कर रहे हैं और आगे ट्रायल के ऊपर टिप्पणी नहीं करेंगे। आगे की अपडेट के लिए आप ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से बात कर सकते हैं।”

गौरतलब है कि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने बुधवार को ने  Serum Institute of India को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और पूछा था कि आप का ट्रायल क्यों ना निलंबित कर दिया जाए?

गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट का यह वक्तव्य ऐसे समय आया है जबकि एस्ट्राजेनेका ने इसका परीक्षण रोक दिया है। उसने ब्रिटेन में परीक्षण के दौरान यह वैक्‍सीन लेने वाले एक व्यक्ति के बीमार पड़ने के बाद परीक्षण रोकने का कदम उठाया था। कंपनी ने एक वक्तव्य में बुधवार को कहा था, “जहां तक भारत में चल रहे परीक्षण की बात है यह जारी है और इसमें कोई समस्या सामने नहीं आई है।”

सीरम इंस्टीट्यूट ने एस्ट्राजेनेका के साथ कोविड- 19 टीके की एक अरब डोज के उत्‍पादन के लिए विनिर्माण भागीदारी की हुई है। यह टीका आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किया जा रहा है।

भारतीय कंपनी एस्ट्राजेनेका के संभावित टीके का भारत में चिकित्सीय परीक्षण कर रही है। भारत के दवा महानियंत्रक ने पिछले महीने ही पूणे स्थित इस कंपनी को इस टीके का भारत में दूसरे और तीसरे चरण का परीक्षण करने की अनुमति दी थी। सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा है कि एक व्यक्ति को अज्ञात बीमारी होने के बाद कंपनी ने उसकी दवा परीक्षण की मानक समीक्षा को देखते हुए आगे का परीक्षण स्थगित किया है। इससे शोधकर्ताओं को परीक्षण की सत्यता बनाए रखने के साथ ही दवा के सुरक्षित होने संबंधी आंकड़ों को जांचने का मौका भी मिलेगा।

error: Content is protected !!