बिहार चुनाव 2015 – महागठबंधन की प्रचंड जीत, NDA की करारी हार

पटना,8 नम्वम्बर। बिहार चुनाव में जदयू-राजद-कांग्रेस महागठबंधन को जबर्दस्त जीत हासिल होने जा रही है और वह दो तिहाई बहुमत की ओर बढ़ रही है और भाजपा नीत गठबंधन को हाशिये पर छोड़ दिया है। इस चुनाव में दोनों गठबंधनों की प्रतिष्ठा और हित दांव पर लगे थे ।

अब तक 240 सीटों के लिए प्राप्त मतगणना के रूझानों में नीतीश नीत महागठबंधन 179 सीटों पर आगे चल रही है जो 122 के जादुई आंकड़े से काफी आगे है। दूसरी ओर भाजपा नीत राजग 57 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि निर्दलीय चार सीटों पर बढ़त बनाये हुए हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव में पराजय को स्वीकार करते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को उनकी प्रभावशाली विजय के लिए बधाई दी और कहा कि उनका दल जनादेश का सम्मान करता है। भाजपा के सहयोगी और लोजपा नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि महागठबंधन की जीत दरअसल राज्य में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को जनता की ओर से मिली मंजूरी है। चिराग की पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राजग को हुए भारी नुकसान की कई वजहें हैं और इनके विश्लेषण की जरूरत है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा चुनाव के परिणामों में जदयू नीत महागठबंधन की जीत का रास्ता साफ होने के बाद बधाई दिये जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का शुक्रिया अदा किया। नीतीश ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री की ओर से अभी फोन आया जिसमें मुझे बधाई दी गयी। धन्यवाद मोदीजी।’ जदयू नीत महागठबंधन को आज आये परिणामों में बिहार विधानसभा में स्पष्ट बहुमत मिलने का रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने सोनिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी आभार व्यक्त किया।

भाजपा के सहयोगी और लोजपा नेता चिराग पासवान ने नीतीश कुमार की प्रशंसा की और कहा कि महागठबंधन की जीत दरअसल राज्य में उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को जनता की ओर से मिली मंजूरी है। चिराग की पार्टी को इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि राजग को हुए भारी नुकसान की कई वजहें हैं और इनके विश्लेषण की जरूरत है।

एलजेपी नेता चिराग पासवान ने संवाददाताओं से कहा, ‘नीतीश जी ने निश्चित तौर पर अपने 10 साल के शासन में, लालू जी के 10 साल के शासन की तुलना में काम किया है। यदि लोगों ने उन्हें समर्थन दिया है तो इसका अर्थ यह है कि उन्होंने उनके विकास कार्य को मंजूरी दी है।’ चिराग ने संवाददाताओं को बताया, ‘जीत में लालू जी से ज्यादा भूमिका नीतीश कुमार की रही है। उन्होंने अपना अभियान बेहद धर्य के साथ चलाया।’ चिराग के पिता और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने भी कुमार को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।

पार्टी के एक अन्य नेता राम माधव ने हालांकि इन दावों को खारिज किया कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता में कमी आई है। उन्होंने हालांकि इस हार के मद्देनजर सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही । आप नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी नीतीश कुमार को ‘ऐतिहासिक जीत’ पर बधाई दी । चुनाव में भाजपा नीत गठबंधन के हार के बीच सहयोगी शिवसेना ने चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार चुनाव परिणाम ‘एक नेता के पराभव’ का संकेत है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार चुनाव परिणामों को ‘विभाजन पर एकता की जीत’ करार दिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को जीत पर बधाई दी। राहुल ने ट्वीट किया, ‘इस जीत पर बिहार की जनता को, नीतीश जी को, लालू जी को बधाई।

नाराज चल रहे भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत को ‘लोकतंत्र की विजय’ करार देते हुए शीर्ष पार्टी नेताओं पर यह कह कर कटाक्ष किया कि ‘बिहारी विरूद्ध बाहरी’ का मुद्दा हमेशा के लिए सुलझा लिया गया । शत्रुघ्न ने एक ट्वीट में कहा ‘‘लालू जी और नीतीश जी को बिहार चुनावों में जीत के लिए बधाई

bareillylive

Share
Published by
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago