Bharat

कोरोना वायरस की वजह से नहीं रोके जा सकते बिहार विधानसभा चुनाव : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। (Bihar Assembly Election) इस साल के आखिरी महीनों में संभावित बिहार विधानसभा के चुनाव  को टालने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को खारिज कर दिया। शीर्ष अदालत ने कहा कि कोरोना वायरस की वजह से बिहार में विधानसभा चुनाव नहीं रोके जा सकते। गौरतलब विपक्ष की ओर से भी दबाव बनाया जा रहा था कि कोरोना वायरस महामारी के चलते चुनाव को अभी टाल देना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “कोविड के आधार पर चुनाव पर रोक और चुनाव आयोग की शक्तियों में दखल नहीं दिया जा सकता।”

इस मामले में सुनवाई कर रही पीठ ने कहा, “कोविड के आधार पर चुनाव को टाला नहीं जा सकता, खासकर तब जब चुनाव आयोग की ओर से कोई अधिसूचना ही जारी नहीं की गई है। यह अदालत चुनाव आयुक्त को नहीं बता सकती कि उन्हें क्या करना है, वह खुद इन मामलों पर विचार करेंगे।”

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग सावधानी के लिए जरूरी कदम उठाएगा और हर पहलू पर विचार करेगा। याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा, “यह प्रीमैच्योर याचिका है। कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है। हम ऐसे में चुनाव आयोग से चुनाव पर रोक लगा देने को कैसे कह सकते हैं? चुनाव टालने के लिए कोविड वैध कारण नहीं है।”

याचिकाकर्ता अविनाश ठाकुर ने आग्रह किया था कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दखल दे और चुनाव आयोग से बिहार चुनाव पर रोक लगाने को कहे। उनकी यह भी मांग थी कि सुप्रीम कोर्ट बिहार में कोरोना के हालात पर बिहार आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से रिपोर्ट मांगे।

गौरतलब है कि बिहार की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजग) ने बीते रविवार को चुनाव टालने की अपनी मांग दोहराते हुए कहा था कि अगर कोरोना वायरस के बीच चुनाव कराए जाते हैं तो हर वोटर का बीमा होना चाहिए। 

gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

6 days ago