बिहार चुनाव : सवा लाख करोड़ रुपए के विशेष पैकेज का ऐलान

पटना, 18 अगस्त। बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस राज्य के लिए मंगलवार को सवा लाख करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि बिहार को एक नई ताकत मिले। इस घोषणा के साथ ही उन्होंने बिहार का भाग्य बदलने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। मोदी ने यहां एक सार्वजनिक सभा में कहा कि वह सवा लाख करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा कर रहे हैं लेकिन बिहार को इससे भी ज्यादा 1.65 लाख करोड़ रूपया मिलेगा । उन्होंने कहा कि सवा लाख करोड़ रूपये का नया पैकेज और 40 हजार करोड़ रूपये का पुराना।

उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और उस समय की कांग्रेस नीत सरकार को निशाने पर लेते हुए नीतीश कुमार का नाम लिये बिना कहा, ‘ उस समय के सीएम दिल्ली पहुंचे, बिहार के स्वाभिमान को दांव पर लगाया, बिहार के स्वाभिमान को छोड़कर दरबार में गए, गिड़गिड़ाए, इज्जत छोड़कर मांगा कि कुछ दे दो।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सबके बावजूद दिल्ली की संप्रग सरकार ने बिहार के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया और महज 12 हजार करोड़ रूपये की घोषणा की और इसमें अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय के पैकेज की खर्च नहीं की गई 1000 करोड़ रूपये की राशि भी शामिल थी।

मित्र से प्रतिद्वन्द्वी बने नीतीश कुमार से सत्ता छीनने के प्रयास के तहत भाजपा ने विकास पैकेज को एक महत्वपूर्ण हथियार के रूप में अपनाया है। नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर अब लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राजद और कांग्रेस से हाथ मिलाया है। बिहार के अब ‘बिमारू’ राज्य नहीं होने के नीतीश कुमार के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए मोदी ने कहा कि अगर ऐसा है तो मुख्यमंत्री हर समय पैकेज की मांग क्यों करते रहते हैं।

मोदी ने 9700 करोड़ रूपये की लागत वाली 700 किलोमीटर लम्बाई की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्याय एवं उद्घाटन समारोह में इस पैकेज की घोषणा के साथ ये बातें कही। इस समारोह में नितिन गडकरी, राधा मोहन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और बिहार के भाजपा नेता उपस्थित थे।

भोजपुर इलाके में आयोजित इस सभा में मोदी ने स्थानीय लोगों को खुश करते हुए भोजपुरी में कहा कि रउरा सब लोग के हमार प्रणाम । लोकसभा चुनाव के समय हम भोजपुर आएल बानी। बाबू वीर कुंवर सिंह के इ धरती पर रउरा लोकन के बहुत बहुत अभिनंदन।’ मोदी के मुख से भोजपुरी सुनकर लोग खुश हो गए और कुछ देर तक एक लय में मोदी.मोदी कहते रहे। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि मैं पैकेज को लागू करके रहूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश को सशक्त बनाने के लिए गांव को सम्पन्न बनाना है.. गरीबी से मुक्ति दिलाना है तो ऐसा विकास से ही होगा। विकास से बिहार को एक नई ताकत मिलेगी।

बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं अपना वादा निभाने आया हूं । मैंने लोकसभा चुनाव के समय बिहार को 50 हजार करोड़ रूपये के पैकेज की बात कही थी। लेकिन पिछली बार जब आया तब संसद सत्र चलने के कारण अपनी बात नहीं कह पाया। क्योंकि हर सरकार के लिए संसद की गरिमा होती है, संवैधानिक जिम्मेदारी होती है।

bareillylive

Recent Posts

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

12 hours ago

सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को बांटी आवश्यक सामग्री

Bareillylive : मानव सेवा क्लब के तत्वावधान में सेवा सहायता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को…

12 hours ago

पंडित नेहरू प्रतिमा विवाद सुलझा, ख़त्म हुआ आमरण अनशन, मिला लिखित आश्वासन

Bareillylive : पं. जवाहर लाल नेहरु की प्रतिमा चौकी चौराहे पर स्थापित करने के लिए…

12 hours ago

हरि मंदिर में सीनियर सिटिजन के लिए लगा निःशुल्क आयुष्मान कार्ड कैम्प, 7 दिन और

Bareillylive : श्री हरि मंदिर मॉडल टाउन में आज से आयुष्मान कार्ड कैम्प शुरू हो…

13 hours ago

पुस्तक लोकार्पण समारोह में कवि डॉ.मधुकर और उपमेंद्र ‘शब्द गंगा’ सम्मान से विभूषित

Bareillylive : ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसियशन एवं शब्द गंगा मंच के संयुक्त तत्वावधान में रानीपुर…

13 hours ago

देव उठान एकादशी पर श्री हरि मंदिर बरेली में धूमधाम से तुलसी विवाह संपन्न

Bareillylive : श्री हरि मंदिर बरेली में तुलसी विवाह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।…

14 hours ago