बिहार चुनाव : सवा लाख करोड़ रुपए के विशेष पैकेज का ऐलान

पटना, 18 अगस्त। बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस राज्य के लिए मंगलवार को सवा लाख करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि बिहार को एक नई ताकत मिले। इस घोषणा के साथ ही उन्होंने बिहार का भाग्य बदलने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगा। मोदी ने यहां एक सार्वजनिक सभा में कहा कि वह सवा लाख करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा कर रहे हैं लेकिन बिहार को इससे भी ज्यादा 1.65 लाख करोड़ रूपया मिलेगा । उन्होंने कहा कि सवा लाख करोड़ रूपये का नया पैकेज और 40 हजार करोड़ रूपये का पुराना।

उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री और उस समय की कांग्रेस नीत सरकार को निशाने पर लेते हुए नीतीश कुमार का नाम लिये बिना कहा, ‘ उस समय के सीएम दिल्ली पहुंचे, बिहार के स्वाभिमान को दांव पर लगाया, बिहार के स्वाभिमान को छोड़कर दरबार में गए, गिड़गिड़ाए, इज्जत छोड़कर मांगा कि कुछ दे दो।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सबके बावजूद दिल्ली की संप्रग सरकार ने बिहार के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ किया और महज 12 हजार करोड़ रूपये की घोषणा की और इसमें अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के समय के पैकेज की खर्च नहीं की गई 1000 करोड़ रूपये की राशि भी शामिल थी।

मित्र से प्रतिद्वन्द्वी बने नीतीश कुमार से सत्ता छीनने के प्रयास के तहत भाजपा ने विकास पैकेज को एक महत्वपूर्ण हथियार के रूप में अपनाया है। नीतीश कुमार ने भाजपा का साथ छोड़कर अब लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राजद और कांग्रेस से हाथ मिलाया है। बिहार के अब ‘बिमारू’ राज्य नहीं होने के नीतीश कुमार के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए मोदी ने कहा कि अगर ऐसा है तो मुख्यमंत्री हर समय पैकेज की मांग क्यों करते रहते हैं।

मोदी ने 9700 करोड़ रूपये की लागत वाली 700 किलोमीटर लम्बाई की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्याय एवं उद्घाटन समारोह में इस पैकेज की घोषणा के साथ ये बातें कही। इस समारोह में नितिन गडकरी, राधा मोहन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्री और बिहार के भाजपा नेता उपस्थित थे।

भोजपुर इलाके में आयोजित इस सभा में मोदी ने स्थानीय लोगों को खुश करते हुए भोजपुरी में कहा कि रउरा सब लोग के हमार प्रणाम । लोकसभा चुनाव के समय हम भोजपुर आएल बानी। बाबू वीर कुंवर सिंह के इ धरती पर रउरा लोकन के बहुत बहुत अभिनंदन।’ मोदी के मुख से भोजपुरी सुनकर लोग खुश हो गए और कुछ देर तक एक लय में मोदी.मोदी कहते रहे। उन्होंने कहा कि मैं वादा करता हूं कि मैं पैकेज को लागू करके रहूंगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश को सशक्त बनाने के लिए गांव को सम्पन्न बनाना है.. गरीबी से मुक्ति दिलाना है तो ऐसा विकास से ही होगा। विकास से बिहार को एक नई ताकत मिलेगी।

बिहार के लिए सवा लाख करोड़ रूपये के पैकेज की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं अपना वादा निभाने आया हूं । मैंने लोकसभा चुनाव के समय बिहार को 50 हजार करोड़ रूपये के पैकेज की बात कही थी। लेकिन पिछली बार जब आया तब संसद सत्र चलने के कारण अपनी बात नहीं कह पाया। क्योंकि हर सरकार के लिए संसद की गरिमा होती है, संवैधानिक जिम्मेदारी होती है।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago