Bharat

बिहार विधानसभा : कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने संस्कृत भाषा में ली शपथ

पटना। जाति, धर्म, लव जिहाद, भाषा और देश के नाम आदि को लेकर विवाद के बीच बिहार के नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने संस्कृत भाषा में शपथ ग्रहण कर सौहार्द की मिसाल पेश की। वह कटिहार के कदवा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। शकील अहमद खान जब संस्कृत में शपथ ग्रहण कर रहे थे, तब बिहार विधान सभा के कई सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनकी प्रशंसा की।

शपथ लेने के बाद सदन से बाहर निकलने आने पर शकील अहमद खान ने कहा, “उर्दू मेरी भाषा है। इसे आगे बढ़ाने के लिए बिहार विधानसभा के बाहर और अंदर मैं अपनी आवाज उठाता रहा हूं। संस्कृत हिंदुस्तान की रूह की जुबान है। यह सभ्यता और संस्कृति की भाषा रही है। यह अलग बात है कि समय गुजरने के बाद, आम लोगों की भाषा नहीं बन सकी।”  उन्होंने कहा, “संस्कृत मुझे शुरुआत से ही अच्छी लगती है। सभी भाषाएं सही हैं। किसी भाषा से भेदभाव नहीं हो, किसी पर भाषा भी नहीं थोपी जाए, यह भी सरकार की पॉलिसी होनी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “आज बिहार सरकार भाषा को लेकर क्या कर रही है। विद्यालयों में मातृभाषा के शिक्षक तक नहीं हैं।”

गौरतलब है कि नवगठित बिहार विधानसभा के पहले सत्र के पहले दिन सोमवार को नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान जमकर राजनीति भी देखने को मिली। इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम,  AIMIM) के विधायक अख्तरुल ईमान ने  देश के नाम हिंदुस्तान पर आपत्ति जताई।

शकील अहमद खान ने (एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान को भी नसीहत देते हुए कहा कि वे पहले भी विधानसभा के सदस्य रह चुके हैं। पहली बार जब उन्होंने विधानसभा में शपथ ली थी, तब क्या उन्होंने हिंदुस्तान शब्द पर ऐतराज जताया था, उन्हें याद करना चाहिए।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

5 days ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

5 days ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

5 days ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

6 days ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

6 days ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

6 days ago