pm modi-raj thakreyमुंबई, 9 अप्रैल। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह महाराष्ट्र के साथ ‘विश्वासघात’ कर रहे हैं। उन्होंने शिवसेना को भाजपा नीत सरकार से अलग होने की चेतावनी देते हुए दावा किया कि सरकार में उद्धव ठाकरे की पार्टी को उचित श्रेय नहीं मिल रहा है।

राज ठाकरे ने गुड़ी पड़वा के मौके पर शुक्रवार रात यहां शिवाजी पार्क में अपनी पार्टी की रैली में कहा, ‘किस प्रधानमंत्री ने इतनी विदेश यात्राएं कीं? अच्छे दिन कहां हैं। आपने काला धन वापस लाने का वादा किया था। वह कहां है? माल्या यहां से करोड़ों रुपये ले गये और देश से भाग गये।’ मनसे प्रमुख ने कहा, ‘पहले मैंने कहा था कि मोदी ही आखिरी उम्मीद बचे हैं लेकिन अब जब यह देख लिया कि उन्होंने विश्वासघात किया है तो मैं उनके खिलाफ बोलना शुरू कर दिया।’ उन्होंने कहा कि मोदी बदल गये हैं। उन्होंने 100 दिन में चमत्कार का वादा किया था। वे कहां हैं।

ajmera institute of media studies, bareillyराज ने कहा, ‘आप राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर अब आरएसएस की मदद ले रहे हो। क्या आरएसएस राष्ट्रवाद पर प्रमाण पत्र बांटेगा।’ ओवैसी बंधुओं पर निशाना साधते हुए मनसे अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें भाजपा से पैसा मिलता है। गर्दन पर चाकू रखने पर भी ‘भारत माता की जय’ नहीं कहने के असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर राज ने कहा, ‘महाराष्ट्र आओ, मैं तुम्हारी गर्दन पर चाकू रखूंगा।’ उन्होंने शिवसेना पर कहा, ‘भाजपा शिवसेना को उचित श्रेय नहीं दे रही फिर भी वह सरकार में क्यों है? जैतापुर परमाणु संयंत्र पर शिवसेना के आंदोलन का क्या हुआ। शिवसेना को सत्ता में रहने के बावजूद मनसे का डर है।’

एजेन्सी

 

error: Content is protected !!