इंदौर। जर्जर हो चुके मकान को ढहाने गई इंदौर नगर निगम की टीम के साथ विवाद के दौरान भाजपा महासचिव व पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीट दिया। पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर लिया है।

चश्मदीदों ने बताया कि नगर निगम की टीम गंजी कंपाउंड क्षेत्र में एक जर्जर मकान को ढहाने पहुंची थी। इसमें रहने वालौं ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान शहर के क्षेत्र क्रमांक-तीन के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय भी वहां पहुंच गए और टीम को कथित तौर पर चेतावनी दी कि अगर वह जल्द नहीं लौटी तो परिणाम के लिए वह खुद जिम्मेदार होगी। भारी हंगामे के बीच आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने नगर निगम टीम के साथ लाई गई अर्थ मूविंग मशीन की चाबी निकाल ली। इस पर विवाद शुरू हो गया। इसी दौरान आकाश विजयवर्गीय ने मोबाइल फोन से बात कर रहे एक निगम अधिकारी को बैट से पीटना शुरू कर दिया।

आकाश विजयवर्गीय के समर्थकों ने भी अधिकारी से मारपीट और गाली-गलौज की। पुलिस ने बीच-बचाव कर हालात पर काबू पाया। इस घटना के बाद आकाश विजयवर्गीय अपने समर्थकों के साथ एमजी रोड पुलिस थाने पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय भाजपा नेता भी थाने पहुंच गए। इस बीच, अपने अधिकारी के साथ मारपीट से नगर निगम कर्मचारियों ने काम बंद कर निगम परिसर में विरोध प्रदर्शन किय।

उधऱ आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। हम इस भ्रष्टाचार और गुंडई को खत्म करके रहेंगे। “आवेदन, निवेदन और फिर दनादन”, यह हमारा कदम होगा। आकाश ने आरोप लगाया कि गैंग ने महिलाओं को उनके घरों से बाहर खींच लिया, महिला पुलिस को उनके साथ होना चाहिए था। जब मैं वहां पहुंचा, तब लोग अधिकारियों पर गुस्सा थे और वे उनका पीछा कर रहे थे।

error: Content is protected !!