ठाणे (महाराष्ट्र)। महराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने आज भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह धोखेबाजों की पार्टी है । जिले के कल्याण में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि भाजपा का दूसरा नाम ‘‘धोखा’’ है और यह धोखेबाजों की पार्टी है ।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधते हुए मनसे प्रमुख ने कहा कि वह ऐसे पैकेज बांट रहे हैं जैसे कोई सगाई के दौरान मिठाई यानी ‘साखरपुडपा’ बांट रहा हो ।